Sunita Williams Returns: 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

Celebrities cheers comeback of Sunita and Butch. Photo- X

मुंबई। Sunita Williams Returns: नासा के एस्ट्रॉनॉट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की आखिरकार धरती पर सकुशल वापसी हो गई। सुनीता और बुच सिर्फ आठ दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर गये थे, मगर तकनीकी समस्याओं की वजह से 286 दिनों बाद उनकी वापसी हो सकी।

एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हुई है। यह कैप्सूल फ्लोरिडा में मेक्सिको की खाड़ी में उतरे और इसी के साथ क्रू-9 मिशन पूरा हो गया। सुनीता और बुच की वापसी में नासा, स्पेस एक्स और कई अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसीज ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

सेलिब्रिटीज ने एस्ट्रॉनॉट्स को बताया हीरो

एस्ट्रॉनॉट्स की वापसी की खुशी पूरी दुनिया में मनाई जा रही है। सुनीता के भारतीय मूल का होने के कारण देश में इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई सेलिब्रिटीज ने सुनीता की सकुशल वापसी पर उनका स्वागत किया।

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक्स पर लिखा- स्पेस लीजेंड्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर घर लौटने पर आपका स्वागत है। साहस, दृढ़ निश्चिय और जिद में लिपटी 9 महीने की कहानी पूरी हुई। आइएसएस पर 286 दिन, 4,577 कक्षा के चक्कर, लाखों मील। उनके इस अभूतपूर्व दृढ़ निश्चय को सलाम।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026: आ गई 98th ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट, जानें- कब होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा होस्ट?

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने लिखा- धरती पर वापसी का स्वागत है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर। यह ऐतिहासिक और नायकों वाली घर वापसी है। 8 दिनों के लिए स्पेस गये और 286 दिन बाद लौटे। इस दौरान पृथ्वी की कक्षा में 4577 चक्कर लगाये। आपकी कहानी असाधारण और अद्भुत है।

अभिनेता सोनू सूद ने सुनीता विलियम्स की फोटो शेयर करके लिखा- हमारी नायिका का स्वागत है।

कौन हैं सुनीता विलियम्स?

59 साल की सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकन पूर्व नेवी ऑफिसर और एस्ट्रॉनॉट हैं। सुनीता अब तक 9 बार अंतरिक्ष में जा चुकी हैं। वो सबसे ज्यादा स्पेस वॉक करने वाली महिला एस्ट्रॉनाट हैं। उन्होंने 62 घंटे 6 मिनट स्पेस वॉक में बिताये हैं।

सुनीता पहली बार 2006 में डिस्कवरी शटल में सवार होकर स्पेस में पहुंची थीं। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर उन्होंने एस्पिडिशन 14 क्रू को ज्वाइन किया था।