मुंबई। Armaan Malik Wedding: नये साल में बॉलीवुड की तरफ से पहली खुशखबरी आ गई है। सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अरमान मलिक ने नये साल का आगाज अपनी निजी जिंदगी में एक नया अध्याय जोड़कर किया।
नये साल के मौके पर सिंगर ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ सात फेरे लिये, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर कीं। इसके बाद फैंस, दोस्त और शुभचिंतक अरमान को शादी के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
गुरुवार को अरमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- तू ही मेरा घर। तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन गुलाबी रंग के पारम्पिक परिधानों में हंसते-खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों पर पिता डब्बू मलिक ने हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार लुटाया। वहीं, तमाम फैंस और फॉलोअर्स कमेंट करके शादी की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 Google Searches 2024: सालभर इंटरनेट पर ‘स्त्री’ ढूंढते रहे लोग, मरने का स्वांग रचकर खिला ‘पूनम’ का चांद
शादी (Armaan Malik Wedding) में परिवार के सदस्यों के अलावा दोस्त और नजदीकी लोग ही शामिल हुए।
कैसे किया था प्रपोज?
अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में सगाई की थी। अरमान ने इस खास मौके के लिए एक गाना कसम से भी लिखा था। जीक्यू को दिये इंटरव्यू में अरमान ने कहा था- ”मैंने इस प्रस्ताव के बारे में इसी साल की शुरुआत में सोचा था और मुझे पता था कि जब भी मैं करूंगा तो इसके साथ एक ओरिजिनल प्रेम गीत होना चाहिए।
आखिरकार, यह मैं हूं। मैं हर वक्त प्रेम गीत ही गाता रहता हूं। जीवन में एक बार आने वाले इस पल को यादगार बनाने के लिए मैंने अपने भाई अमाल और गीतकार कुणाल वर्मा से बात की। मैंने उन्हें बस यह कहा कि गाने की शुरुआत कसम से के साथ होनी चाहिए।
एक वादा कि अपने पार्टनर का हाथ जीवनभर नहीं छोड़ूंगा। इस तरह यह गाना तैयार हुआ। मैं एक महीने से लंदन में था, जहां मैंने सोचा कि प्रपोज यहां क्यों ना किया जाए।”
अरमान के प्रपोज करने का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
अरमान ने अपना म्यूजिकल करियर 2005 में सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स से शुरू किया था। इसके बाद 10 सालों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। अरमान को इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता के गाने मैं रहूं या ना रहूं से शोहरत मिली थी।
कौन हैं आशना श्रॉफ?
आशना फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके एकाउंट पर अरमान के साथ कई फोटोज हैं। दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम साथ बिताते हुए देखे जा सकते हैं।