मुंबई। Sana Khan Baby Boy: नये साल की शुरुआत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी सना खान के जीवन में खुशियों ने दस्तक दी है। एक्स एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं। सना ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम के जरिए साझा की है। उन्होंने एक भावुक नोट लिखकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।
सना ने अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ग्राफिक्स और टेक्स्ट के जरिए ऊपर वाले से बच्चे की बेहतर परवरिश करने की दुआ मांगी गई है। साथ ही लिखा कि हम नन्हे प्रिंस के आने से बेहद खुश हैं।
सना ने कैप्शन में लिखा- अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना संग लिये सात फेरे, देखिए दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें
2020 में छोड़ा मनोरंजन जगत
बता दें, सना ने 2020 में सोशल मीडिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का एलान करके चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि इंसानियत और ऊपर वाले की सेवा के लिए वो यह कदम उठा रही हैं।
इस घोषणा के एक महीने बाद सना ने सूरत के कारोबारी अनस सैयद से शादी कर ली थी। 2023 में उनका पहला बच्चा हुआ, जिसका नाम सैयद तारिक जमील है।
सना ने 2005 में बॉलीवुड से अपना करियर शुरू किया था। उनकी आखिरी स्क्रीन प्रेजें 2019 की तमिल फिल्म अयोग्य है, जिसके गाने में उन्होंने स्पेशल एपीयरेंस किया था।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: नये साल पर दिलजीत दोसांझ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिल जीत लेगा बातचीत का वीडियो
बिग बॉस का रह चुकी हैं हिस्सा
सना टेलीविजन पर भी काफी सक्रिय रही थीं। बिग बॉस सीजन-6 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में भी सना ने भाग लिया था। बिग बॉस 13 में वो आखिरी बार टीवी पर नजर आई थीं। शो में सना दिवाली टास्क के लिए मेहमान बनकर गई थीं।
सनी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी एक किरदार निभाया था। फिलहाल, सना फिल्म और टीवी की दुनिया से दूर यू-ट्यूब पर सक्रिय हैं, जहां वो अपनी जिंदगी के अपडेट शेयर करती हैं।