Salman Khan’s Security: बुलेटप्रूफ हुई सलमान खान के घर की बालकनी, धमकियों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा

Salman Khan gets balcony covered with bulletproof glass. Photo- X

मुंबई। Salman Khan’s Security: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके आवास पर फायरिंग भी हो चुकी है। एक्टर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में उनके बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कांच से ढका गया है। यह वही बालकनी है, जहां खड़े होकर सलमान अपने फैंस की ओर अभिवादन करते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो सोशल मीजिया में शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को बिश्नोई गैंग की तरफ से एक और धमकी! केस दर्ज कर मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

अपार्टमेंट पर हो चुकी है फायरिंग

2024 में सलमान खान को बिश्नोई गैंग की ओर से कई धमकियां मिली थीं। अप्रैल में उनके आवासा गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह-सुबह गोलियां बरसाई गई थीं, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

सलमान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस की एक वैन हमेशा एक्टर की कार के साथ रहती है। बांद्रा के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस और सलमान खान अतिरिक्त रूप से सतर्क हो गये हैं।

बिश्नोई गैंग की धमकियों के पीछे 1998 का काले हिरण के शिकार का मामला है। इस केस में सलमान खान आरोपी थे। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पूजता है, जिसके कारण सलमान को गैंग की ओर से बार-बार धमकी दी जाती है।

इस साल सिकंदर होगी रिलीज

धमकियों के बावजूद सलमान ने अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं से कोई समझौता नहीं किया और निरंतर शूटिंग कर रहे हैं। सलमान फिलहाल बिग बॉस के साथ सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। सिकंदर इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है और 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है।

यह भी पढें: Bollywood Snippet: डेंगू के बाद ऐसी हो गई टाइगर श्रॉफ की हालत, शाहिद कपूर ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग