Saif Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक से मिले सैफ अली खान और उनका परिवार, सामने आईं तस्वीरें

Saif Ali Khan meets Bhajan Singh Rana. Photo- Instagram

मुंबई। Saif Ali Khan Meets Auto Driver: सैफ अली खान की जान बचाने में लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा जिस एक शख्स ने अहम भूमिका निभाई, वो है भजन सिंह राणा। वो ऑटोरक्शा चालक, जो घटना की रात सैफ को लीलावती अस्पताल छोड़कर आये थे।

रात के लगभग 3 बजे सुनसान सड़क पर मदद मांगते खून से लथपथ सैफ को भजन सिंह ने जब अपने ऑटोरिक्शा में बैठाया था तो उन्हें भी नहीं मालूम था कि वो सैफ अली खान हैं। इंसानियत के नाते एक घायल की मदद करने के इरादे से भजन ने रिस्क उठाया।

अस्पताल के गेट पर पहुंचने के बाद भजन को पता चला कि वो सैफ अली खान को अपने ऑटो में लेकर आये हैं। आपाधापी में उन्होंने सैफ से पैसे भी नहीं मांगे। सैफ के साथ एक युवक (सम्भवत: इब्राहिम अली खान) और छोटा बेटा तैमूर थे।

कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाया फोटो

सैफ ने मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले अपने इस फरिश्ते से मुलाकात (Saif Ali Khan Meets Auto Driver) की, जिसकी तस्वीरें अब बाहर आई हैं। पैपराजी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैफ बेहद आत्मीय ढंग से भजन से मिले। उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो भी खिंचवाया।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Discharged: पुलिस के घेरे में अस्पताल से घर पहुंचे सैफ अली खान, रुककर पैपराजी का किया अभिवादन

भजन ने छुए शर्मिला टैगोर के पांव

एक्स पर समाचार एजेंसी आइएएनएस ने भजन सिंह का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सैफ और उनके परिवार से मुलाकात के बारे में बता रहे हैं। भजन ने बताया कि सैफ और उनके पूरे परिवार ने उनका शुक्रिया अदा किया। भजन ने उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर भी छुए।

भजन ने बताया कि सैफ की टीम का फोन आया था। उन्हें 3.30 बजे अस्पताल आने के लिए कहा था, मगर उन्हें कुछ देरी हो गई थी। पूरे परिवार ने उन्हें बहुत सम्मान दिया। भजन ने बताया कि यह एक सामान्य मीटिंग थी। उन्होंने कहा कि आप जल्दी ठीक हो जाइए।

यह भी पढें: Saif Ali Khan Attack Case: खून से लाल हो गया था सफेद कुर्ता, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई घर से अस्पताल पहुंचने की पूरी कहानी

भजन ने यह तो नहीं बताया कि सैफ ने उन्हें इनाम के तौर पर कोई राशि दी है, पर ईटाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैफ ने भजन को शुक्रिया अदा करते हुए 50 हजार रुपये दिये।

16 जनवरी को रात करीब ढाई बजे सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था। उसने सैफ पर चाकू से छह वार किये थे। एक वार सैफ की रीढ़ की हड्डी में लगा था, जिससे चाकू टूटकर हड्डी में धंसा रह गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ की एक स्टाफ ने इब्राहिम अली खान को फोन किया, जो पास की ही एक बिल्डिंग में रहते हैं। इब्राहिम सैफ को लेकर नीचे आये। साथ में तैमूर भी थे। घर में कोई ड्राइवर ना होने की वजह से सैफ को ऑटो से लीलावती जाना पड़ा था।

सैफ पर हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल शहजाद बताया जाता है, जो बांग्लादेश का निवासी है। कोर्ट ने शरीफुल को 24 जनवरी तक 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।