Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसकर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, ढाई घंटे चली सर्जरी, खतरे से बाहर

Saif Ali Khan attacked with knife in his home. Photo- X

मुंबई। Saif Ali Khan Attacked: मनोरंजन जगत से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। अभिनेता सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर धारदार चीज से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग ढाई घंटे तक सैफ की सर्जरी चली। सैफ की टीम के अनुसार, सर्जरी सफल रही और अब वो अब वो खतरे से बाहर हैं।

खतरे से बाहर सैफ अली खान

सैफ अली खान की टीम की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया- सैफ अली खान की सर्जरी सफल रही है और अब खतरे से बाहर हैं। हम डॉ. नितिन दांगे और टीम का कुशलता और देखभाल के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। आप सबकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं।

रात ढाई बजे की है घटना

सैफ अली खान अपने परिवार के साथ बांद्रा पश्चिम की सतगुरु शरण बिल्डिंग के अपार्टमेंट में रहते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुधवार रात लगभग ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा। हाउस हेल्प ने व्यक्ति को रोका तो उसके साथ बहस करने लगा। सैफ ने जब इसमें हस्तक्षेप किया तो उन पर चाकू से हमला बोल दिया।

सैफ को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरे जख्म हैं। मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि एक व्यक्ति सैफ के घर में चोरी से घुस गया था। सैफ के साथ उसकी झड़प हुई, जिसमें अभिनेता जख्मी हो गये और उनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan’s Security: बुलेटप्रूफ हुई सलमान खान के घर की बालकनी, धमकियों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा

हमले के समय घर में पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह मौजूद थे। सैफ की टीम ने स्टेटमेंट जारी करके घटना की पुष्टि की, जिसमें कहा गया- सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वो फिलहाल अस्पताल में हैं। उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और फैंस से गुजारिश करते हैं कि धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम हालात से अवगत करवाते रहेंगे।

मुंबई पुलिस की टीम सैफ के आवास पर जांच के लिए पहुंच गई है।

कैसी है सैफ अली खान की हालत?

सैफ की हालत पर लीलावती के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने कहा- सैफ पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर हलमा कर दिया था। चाकू जैसी धारदार चीज से छह जख्म उन्हें आये हैं। दो निशान गहरे हैं, जो रीढ़ की हड्डीके पास हैं। रीढ़ के पास किसी अज्ञात चीज का छोटा-सा हिस्सा मिला है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन दांगे, प्लास्टिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, इन्टेन्सिविस्ट डॉ. कविता श्रीनिवास और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज देशमुख उनकी सर्जरी कर रहे हैं। कितना नुकसान हुआ है, यह सर्जरी पूरी होने के बाद पता चलेगा।

अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान

पिता पर हमले की जानकारी मिलते ही बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद लीलावती अस्पताल पहुंचे। उधर, मनोरंजन जगत में इस हमले की कड़ी निंदा करने के साथ सैफ के जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack News: अभिनेता पर हमले से स्तब्ध मनोरंजन जगत, चिरंजीवी और एनटीआर जूनियर ने मांगी सलामती की दुआ

सेलिब्रिटीज पर हमले

मुंबई में पिछले कुछ समय से फिल्म सेलिब्रिटी हमलों के शिकार हो रहे हैं। पिछले साल सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार धकमियां मिली थीं। उनके घर पर डराने के मकसद से फायरिंग भी की गई थी। सेलिब्रिटीज के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाह रुख खान को भी धमकियां दी गई थीं।

(यह स्टोरी निरंतर अपडेट की जा रही है)