मुंबई। Saif Ali Khan Attack: गुरुवार सुबह एक बेहद दुखद खबर अपने साथ लेकर आई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान को एक अज्ञात युवक ने उनके घर में घुसकर जख्मी कर दिया। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई। सैफ खतरे से बाहर हैं और रिकवरी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में इस दहलाने वाली घटना को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इन्हीं के बीच एक्स पर अरेस्ट कुमार विश्वास ट्रेंड हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग पर 4 हजार से अधिक पोस्ट की जा चुकी हैं। मगर, सवाल यह है कि मशहूर कवि और कथावचक कुमार विश्वास का नाम सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद से क्यों ट्रेंड हो रहा है?
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसकर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, ढाई घंटे चली सर्जरी, खतरे से बाहर
क्यों ट्रेड हो रहे हैं कुमार विश्वास?
सैफ पर हमले के बाद कुमार विश्वास के ट्रेंड होने की वजह उनका एक पुरानी टिप्पणी है, जो अब सतह पर आ गई है। सार्वजनिक मंच से की गई कुमार की इस टिप्पणी को लोग अब सैफ पर हमले की घटना से जोड़कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनकी उकसाऊ टिप्पणी के कारण सैफ के साथ यह घटना हुई।
क्या थी कुमार विश्वास की टिप्पणी?
कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा था-
मायानगरी में बैठने वालों को समझना होगा कि आखिर ये देश क्या चाहता है। अब ये नहीं चलेगा कि हीरोइन-हीरो हम बनाएंगे, लोकप्रिय हम बनाएं, टिकट का पैसा हम देंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये नहीं चलेगा। रिजवान, उस्मान, युनूस रख लेते या अपने हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, लेकिन तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों का दुष्कर्म किया वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए।’
कुमार की इस टिप्पणी को यूजर्स ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान से जोड़कर देख रहे हैं। यही वजह है कि गुरुवार को सैफ पर अटैक के बाद कुमार विश्वास ट्रेंड करने लगे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack News: सैफ पर हमले से स्तब्ध मनोरंजन जगत, सियासी दलों ने भी दी प्रतिक्रियाएं