मुंबई। Saif Ali Khan Attack: बुधवार देर रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जख्मी कर दिया था। सैफ पर हमले की सूचना पत्नी करीना कपूर खान ने इब्राहिम अली खान को दी, जो सैफ और अमृता सिंह के बेटे हैं।
इब्राहिम फौरन सैफ के घर पहुंचे और पिता को एक हाउस हेल्प की मदद से ऑटोरिक्शा के जरिए लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया।
ड्राइवर ना होने के कारण लेना पड़ा ऑटोरिक्शा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि इब्राहिम ने सैफ को रात 3.30 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया था। रात के वक्त घर में कोई ड्राइवर ना होने की वजह से इब्राहिम ने सैफ को ऑटोरिक्शा में अस्पताल पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack News: सैफ पर हमले से स्तब्ध मनोरंजन जगत, सियासी दलों ने भी दी प्रतिक्रियाएं
#WATCH | Mumbai | Actor Saif Ali Khan is receiving treatment in Lilavati Hospital And Research Centre after he sustained minor injuries following a scuffle with an intruder who entered his residence late last night
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Visuals from outside the hospital pic.twitter.com/VQIVKQaf7h
रीढ़ की हड्डी से निकाला चाकू
सैफ हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने बताया कि उनके शरीर पर जख्मों के छह निशान थे, जिनमें से दो गहरे थे।
न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन दांगे की टीम ने सैफ की सर्जरी की। लगभग दो घंटे की सर्जरी के बाद सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा निकाला गया। डॉ. दांगे ने बताया कि सैफ अली खान को रात 2 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उन पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। रीढ़ में चाकू घुसने की वजह से उनकी थोरेसिक स्पाइन कॉर्ड में गंभीर चोटें आई हैं। चाकू निकालने और रीढ़ में से फ्लूड की लीकेज रोकने के लिए सर्जरी की गई है।
उनके बाएं हाथ पर दो जख्म और गले पर एक जख्म की प्लास्टिक सर्जंस ने सर्जरी की है। सारी सर्जरी कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में की गई थीं। वो पूरी तरह से ठीक हैं और अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं और खतरे से बाहर हैं।
#WATCH | On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Nitin Dange of Lilavati Hospital says," Saif Ali Khan was admitted to the hospital at 2 am with alleged history of assault by some unknown person. He sustained a major injury to the thoracic spinal cord due to a lodged… pic.twitter.com/Fi9v9BHf3i
— ANI (@ANI) January 16, 2025
अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात लगभग ढाई बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान के अपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया। सैफ के हाउस स्टाफ ने जब उसका सामना किया तो दोनों झड़प होने लगी। शोर सुनकर सैफ वहां पहुंचे तो युवक ने सैफ पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसकर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, ढाई घंटे चली सर्जरी, खतरे से बाहर
सैफ पर धारदार हथियार से छह वार किये गये थे। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सर्जरी के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। मुंबई पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच को भी समानांतर जांच के लिए कहा गया है।
मुंबई पुलिस की टीम ने सैफ के घर का मुआयना किया। घर के नौकरों से पूछताछ की जा रही है। हमलावर अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।