मुंबई। Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले की घटना ने मनोरंजन जगत को हिलाकर रख दिया है। मनोरंजन जगत इस दुस्साहसिक आपराधिक घटना से सन्न है।
सेलिब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के कलाकारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है, वहीं राजनीति दलों के लोग हमले की निंदा करने के साथ सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने एक्स पर पोस्ट लिखी- सेलिब्रिटीज को सॉफ्ट टारगेट मानकर उन पर हमला करने से एक सुरक्षित रिहायशी इलाका बर्बाद हो गया है। बांद्रा में गैरकानूनी तत्व बढ़ रहे हैं। दुर्घटनाएं, घोटाले, हॉकर माफिया, अतिक्रमण, जमीनें हड़पना और बाइक सवार अपराधियों का फोन और चेन खींचना। कड़े कदम उठाने होंगे। सैफ, तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना।
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 16, 2025
पूजा भट्ट ने की पुलिस से अपील
पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- स्थानीय पुलिस हमारी पहली रक्षक है। यह कानून लागू करने वालों की जिम्मेदारी है कि ऐसा वातावरण बनायें, जिसमें अपराधी कुछ भी करने में असुरक्षित महसूस करें। आपराधिक गतिविधियों को रेकन में बीट ऑफिसरों को प्रतिरोधक की तरह काम करना चाहिए।
Local police are our first preventers/grass root defenders. It is law enforcements duty to create an environment in which people with a criminal bent do not feel comfortable to operate. The Beat officer must act as a deterrent in preventing criminal activity. 🙏 @CPMumbaiPolice
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश ने लिखा- मेरी दुआएं सैफ सर और पूरे परिवार के साथ हैं। यह वाकई बहुत दुखद है। उम्मीद है, परिवार के लिए आपकी बहादुरी और प्यार का स्वास्थ्य लाभ, ताकत और शांति से इनाम मिलेगा। जल्द ठीक होने की दुआ।
My prayers with Saif sir and the entire family. This is very sad indeed !! May your bravery and love for your family be rewarded with healing, strength, and peace. Get well soon 🙏🏻🙏🏻 #SaifAliKhan pic.twitter.com/21NGv75sqN
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) January 16, 2025
सदमे में चिरंजीवी
हमले की खबर जैसे ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री पहुंची, तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स पर सैफ के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा- सैफ अली खान पर हमले की खबर से बेहद चिंतित हूं। उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
Deeply Disturbed by news of the attack by an intruder on #SaifAliKhan
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery.
जूनियर एनटीआर ने की सलामती की दुआ
सैफ के साथ देवरा में काम करने वाले अभिनेता एनटीआर जूनियर ने लिखा- सैफ सर पर हमले की खबर से दुखी और हैरान हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। बिल्डिंग की सिक्योरिटी और सुरक्षा में लगी एजेंसी पर सवाल खड़े होते हैं।
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
अशोक पंडित ने उठाये सुरक्षा पर सवाल
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा- अपने ही घर में सैफ अली खान पर हमला चिंता की बात है। हमारा संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है। कैसे एक व्यक्ति 12वीं मंजिल पर स्थित घर में घुस गया। सुरक्षा गार्ड ने जाने कैसे दिया।
रात के ढाई बजे किसने दरवाजा खोला। अशोक ने आगे कहा कि मुंबई पुलिस पूरी तरह सक्षम है और इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सुरक्षित है। इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उम्मीद करते है कि हमलावर जल्द पकड़ा जाएगा। साथ ही, सैफ अली खान जल्द ठीक होकर सेट पर लौटेंगे।
#WATCH | On the attack on actor Saif Ali Khan, Indian Film and Television Directors Association (IFTDA) president Ashoke Pandit says, "The attack on film star Saif Ali Khan in his own house is a matter of concern. IFTDA condemns this attack. The concern is about the security of… pic.twitter.com/BlATAyImZb
— ANI (@ANI) January 16, 2025
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा- विख्यात अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं। यकीन है कि कानून अपना काम करेगा और जो जिम्मेदार हैं, उनके पकड़ा जाएगा। मेरी दुआएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।
It’s very concerning to hear about the attack on noted actor Saif Ali Khan. I pray for his speedy recovery, trusting that the law will take its course and those responsible will be held accountable. My thoughts and prayers are with Sharmila Di, Kareena Kapoor, and the entire…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 16, 2025
राम कदम, बीजेपी नेता
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।
क्या है मामला?
बुधवार देर रात सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack News) के बांद्रा स्थित आवास में चोरी से घुसे एक व्यक्ति ने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गये। उनके शरीर पर छह जख्मों के निशान हैं। दो घाव गहरे हैं और एक स्पाइन के करीब है।
लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के आवास पर पहुंची थी।
(यह स्टोरी निरंतर अपडेट की जा रही है)