Saif Ali Khan Attack Case: खून से लाल हो गया था सफेद कुर्ता, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई घर से अस्पताल पहुंचने की पूरी कहानी

Saif Ali Khan and driver Bhajan Singh Rana. Photo- Video Grab

मुंबई। Saif Ali Khan Attack Case: बुधवार रात को सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और कई टीमें गठित करके अज्ञात हमलावर की खोज की जा रही है। सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और अब खतरे से बाहर हैं।

इस बीच मीडिया ने उस ऑटो ड्राइवर को खोज निकाला है, जिसने घटना की रात सैफ को अपने ऑटो में अस्पताल पहुंचाया था। उत्तराखंड के रहने वाले ड्राइवर को नाम भजन सिंह राणा है। भजन ने मीडिया हाउसेज को दिये इंटरव्यू में सैफ को घर से अस्पताल ले जाने की कहानी विस्तार से सुनाई।

किसने रोका था ऑटोरिक्शा?

एबीपी न्यूज से बातचीत में भजन सिंह ने बताया कि ऑटो में बैठते ही सैफ का पहला सवाल था- कितना टाइम लगेगा। भजन ने बताया कि वो उधर से गुजर रहे थे कि गेट पर किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। एक महिला गेट से चिल्ला रही थी- ऑटोरिक्शा रुको।

बच्चा और एक युवक के साथ थे सैफ

भजन ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि वो सैफ अली खान हैं। उन्हें लगा कि ऐसे ही कोई हमले का केस है। ऑटो ड्राइवर के मुताबिक, सैफ खुद चलकर ऑटो तक पहुंचे। वो जख्मी हालत में थे। उनके साथ एक बच्चा और एक युवक था। वो खुद ऑटो में बैठे। सफेद कुर्ता खून से लाल हो गया था। उनके चेहरे पर घबराहट नहीं थी। उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan News: हमले में किसी गैंग का हाथ नहीं, ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किये गये सैफ अली खान

भजन ने बताया कि आपाधापी में उन्होंने भाड़ा भी नहीं लिया। उन्हें यह सोचकर अच्छा लगा कि वो उनकी मदद कर सके। अस्पताल पहुंचने में उन्हें 8-10 मिनट लगे।

भजन ने आगे बताया, जब वो अस्पताल पहुंचे तो गेट पर एक गार्ड खड़ा था। उन्होंने मुझसे कहा कि उसे बुलाओ जल्दी, मैं सैफ अली खान हूं। तब मुझे पता चला कि वो कौन हैं।

आईसीयू से बाहर आये सैफ

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने मीडिया इंटरेक्शन में बताया था कि सैफ किसी लायन की तरह खुद चलकर पहुंचे थे। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले से हिल गया पटौदी परिवार, Kareena Kapoor Khan ने किस बात को कहा सुरक्षा के लिए खतरा?

बुधवार को रात करीब ढाई बजे सैफ (Saif Ali Khan Attack Case) के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था। जब सैफ ने उसे रोका तो उसने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हाथापाई में सैफ जख्मी हो गये। उनके शरीर पर 6 जख्म थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में करीब ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा मिला था।

सैफ अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह सैफ की मां वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान और करीना कपूर खान अस्पताल पहुंचे। शाम को इब्राहिम अली खान भी पापा का हालचाल लेने गये।