मुंबई: वेटरन एक्टर सदाशिव अमरापुरकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सोमवार की सुबह क़रीब पौने तीन बजे अमरापुरकर ने आख़िरी सांस ली। सदाशिव अमरापुर महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क में विलेन महारानी का रोल निभाने के लिए मशहूर हैं।
64 साल के सदाशिव अमरापुरकर को दो हफ़्ते पहले फेफड़ों में इंफेक्शन के इलाज के लिए अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट में दाखिल करवाया गया था। अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर विले पार्ले के भाईदास ऑडिटोरियम में 11 बजे रखा जाएगा, जबकि अंतिम संस्कार 4 नवंबर को अहमदनगर में होगा।
तीन दशक से ज़्यादा लंबे करियर में सदाशिव अमरापुरकर ने कई यादगार और चुनौतीपूर्ण क़िरदार निभाए हैं। नकारात्मक भूमिकाओं में उनके चेहरे की भाव-भंगिमाएं दर्शकों की नफ़रत पाने के लिए काफी होती थीं। अमरापुरकर ने दो बार फ़िल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
1984 में उन्हें अर्द्ध सत्य में सपोर्टिंग रोल के लिए मिला, जबकि 1991 में सड़क के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड दिया गया। सदाशिव अमरापुरकर ने आंखें, इश्क़ और कुली नंबर वन जैसी मसाला फ़िल्मों में भी काम किया है।