Inside The Story
* नरगिस की बहन का नाम है आलिया
* पूर्व प्रेमी का घर जलाने का आरोप
* घटना में पूर्व प्रेमी की दोस्त की भी मौत
मुंबई। Nargis Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर आ रही है। उनकी बहन आलिया फाखरी को अमेरिका में एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपों के मुताबिक, 43 वर्षीय आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थित एक्स ब्वॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स के दो मंजिला गैरेज को आग के हवाले कर दिया। दम घुटने के कारण जैकब (35) और उसकी दोस्त एनसटेसिया एटीने (33) की मौत हो गई।
कैसे दिया घटना को अंजाम?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2 नवम्बर की रात को आलिया (Aliya Fakhri) सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जैकब के दो मंजिला गैरेज पर पहुंचीं। उन्होंने चिल्लाकर कहा- तुम सब आज मरोगे। इसके बाद आलिया ने गैरेज में आग लगा दी।
थोड़ी देर में आग पूरे घर में फैल गई, जिसमें जैकब और एनसेसिया की दम घुटने और जलने की वजह से मौत हो गई। क्वींस की डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक, आरोपी ने जानबूझकर गलत इरादे से घर में आग लगाई, जिसमें दो जानें चली गईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एटॉर्नी ने आलिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की मां ने बेटी पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी में इतनी हिम्मत नहीं है, इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दे।
पड़ोसियों के मुताबिक, एटीने आग से बचकर निकल आई थी, मगर जैकब को बचाने के लिए वो दोबारा अंदर गई और फिर नहीं लौटी। जैकब की मां ने दावा किया कि उनका बेटा और एटीने बस दोस्त थे। वो उसकी लवर नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता के बीच ’12th फेल’ एक्टर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
क्या थी घटना के पीछे वजह?
बताया जाता है कि आलिया और जैकब का रिश्ता खराब मोड़ पर खत्म हुआ था। आलिया उसके साथ अपना रिश्ता सुधारना चाहती थी। मगर, जैकब तैयार नहीं था। पड़ोसियों के मुताबिक, आलिया ने पहले धमकी भी दी थी कि वो घर में आग लगा देगी, मगर तब किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
Nargis Fakhri का बयान
नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने इस घटना पर सीधे तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, मगर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है।
नरगिस की उनकी बहन के साथ 20 सालों से बातचीत तक नहीं हुई है। उन्होंने भी अन्य लोगों की तरह घटना की जानकारी समाचारों के माध्यम से मिली।
नरगिस और उनकी बहन आलिया का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के क्वींस इलाके में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी मूल के हैं, जबकि मां मैरी फाखरी चेक गणराज्य की हैं। नरगिस जब छह साल की थीं, तभी माता-पिता का तलाक हो गया था।
कुछ सालों बाद पिता की मौत हो गई थी। 2004 में नरगिस ने अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया था। 2011 में उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे।
नरगिस की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 है, जिसकी स्टार कास्ट की घोषणा कुछ दिनों पहले ही की गई थी।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Star Cast: ‘हाउसफुल 5’ में दिखेंगे ये 18 सितारे, सामने आई पूरी स्टार कास्ट की तस्वीर