मुंबई। 88 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र खुद से दो साल छोटे व्यक्ति के जाने का गम मनाते हुए अगर लिखें- ‘सर, आप हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किये जाएंगे’, तो समझिए उस व्यक्ति का कद क्या होगा।
देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन एन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए धर्मेंद्र के यह शब्द उनकी शख्सियत के असर को बताने के लिए काफी हैं।
रतन टाटा का कद दुनिया के तमाम देशों में फैले उनके कारोबारी साम्राज्य से नहीं, बल्कि उनके खूबसूरत व्यक्तित्व से नापा जा रहा है, जिसका मुकाबला शायद ही कोई दूसरा अरबपति बिजनेसमैन कर पाये।
रतन टाटा को याद करके श्रद्धांजलि देने वाले हर ट्वीट में उनकी सादगी, विनम्रता, दूरदर्शिता और परोपकारी स्वभाव की बात हो रही है।
यही वजह है कि रतन टाटा के जाने का गम हर दिल में है। हर नम आंख में उनका सौम्य चेहरा है।
रतन टाटा की बेदाग शख्सियत ने कई पीढ़ियों को अपना फैन बनाया। ग्लैमर की चकाचौंध में डूबी रहने वाली फिल्म इंडस्ट्री भी उनके जाने का गम मना रही है। उन्हें नमन कर रही है।
बॉलीवुड, साउथ, बंगाली समेत कई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने रतन टाटा को भावभनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमिताभ बच्चन
रतन टाटा का निधन बुधवार देर शाम को हुआ था। अमिताभ बच्चन ने बुधवार रात को ही अपनी पोस्ट में लिखा- देर तक काम कर रहा था। अभी लौटा तो श्री रतन टाटा के गुजरने की खबर सुनी। एक युग का अंत हो गया। सबसे ज्यादा सम्मानित, विनम्र और दूरदर्शी लीडर। उनके साथ कुछ कैम्पेंस में वक्त गुजारने का मौका मिला। मेरी प्रार्थना।
T 5159(i) – .. just came to learn of the passing of Shri Ratan Tata .. was working very late ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2024
An era has ended .. a most respected , humble yet visionary leader of immense foresight and resolve ..
Spent some wonderful moments with him, during several Campaigns we were…
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। उन्होंने रतन टाटा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- रतन टाटा साहब, हसरत ही रह गई आपसे मिलने की। एक विनम्र बादशाह, जिसने अपने कर्मचारियों को अपने बच्चों की तरह समझा। सर, आप हमेशा बेतहाशा प्यार और सम्मान के साथ याद किये जाएंगे।
सलमान खान
सलमान खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मिस्टर रतन टाटा के गुजरने से वो बेहद दुखी हैं।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने श्रद्धांजलि देते हुए रतन टाटा की खूबियों के बारे में लिखा। उन्होंने अपनी लगन और दूरदर्शी लीडरशिप से पूरा साम्राज्य खड़ा किया और इस देश के कारोबारी नक्शे को पूरी तरह बद दिया। ऋतिक ने उनकी समाजसेवी स्वभाव और विनम्रता को रेखांकित किया।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata. I admired his eye for design, quest for innovation. The empire he has created with his passion and visionary leadership, shapes the business landscape of our country. His works of philanthropy and the humility with which he…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 10, 2024
सचिन पिलगांवकर
मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर सचिन पिलगांवकर ने रतन टाटा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
रजनीकांत
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख चेहरे रजनीकांत ने उन्हें महान और दिग्गज आइकॉन बताया, जिसने भारत को ग्लोबल मैप में जगह दिलवाई। एक ऐसी शख्सियत, जिसने हजारों कारोबारियों को प्रेरित किया। ऐसा व्यक्ति, जिसने कई पीढ़ियों के लिए रोजगार पैदा किये। वो व्यक्ति, जिसे हर किसी ने प्यार किया और सम्मान दिया।
A great legendary icon who put India on the global map with his vision and passion ..
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 10, 2024
The man who inspired thousands of industrialist ..
The man who created lakhs and lakhs of jobs for many generations ..
The man who was loved and respected by all ..
My deepest salutations to… pic.twitter.com/S3yG1G7QtK
कमल हासन
कमल हासन ने रतन टाटा को अपना निजी नायक बताया, जिसे उन्होंने अपने जीवन में उतारने की कोशिश की। एक राष्ट्रीय खजाना, जिनका राष्ट्र निर्माण में योगदान आधुनिक भारत की कहानी की धुरी है।
उनकी असली दौलत भौतिक चीजों में नहीं, बल्कि नैतिकता, ईमानदारी, विनम्रता और देशभक्ति में थी। कमल लिखते हैं कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद मैं उनसे ताज होटल में मिला था। राष्ट्रीय संकट के समय वो अडिग खड़े रहे थे।
Ratan Tata Ji was a personal hero of mine, someone I’ve tried to emulate throughout my life. A national treasure whose contributions in nation-building shall forever be etched in the story of modern India.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 9, 2024
His true richness lay not in material wealth but in his ethics,… pic.twitter.com/wv4rbkH2i1
चिरंजीवी
तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने लिखा कि एक भी भारतीय ऐसा नहीं है, जिसके जीवन में उनकी सेवाओं का असर ना दिखा हो। यह सभी भारतीयों के लिए दुख का दिन है।
It’s a sad day for all Indians.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 10, 2024
For generations together there is not a single Indian whose life hasn’t been touched by his services one way or the other.
One of the greatest visionaries our country has ever seen, a truly legendary industrialist, a philanthropist… pic.twitter.com/YHBiX00dNv
मोहनलाल
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने लिखा कि श्री रतन टाटा का जाना हम सभी के लिए निजी क्षति है। उनकी सफलता का पैमाना सिर्फ वो इंडस्ट्रीज नहीं हैं, जो उन्होंने खड़ी कीं, बल्कि दया और ईमानदारी हैं, जिनके साथ वो जिये।
The passing of Shri Ratan Tata feels like a deep, personal loss to all of us. He wasn’t just a visionary; he was the true embodiment of kindness, humility, and grace. His success wasn’t measured only by the industries he built, but by the compassion and integrity with which he… pic.twitter.com/sa5tz8I2L9
— Mohanlal (@Mohanlal) October 10, 2024
ऋषभ शेट्टी
हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने लिखा- टाइटन के लिए घड़ी भी रुक गई है। भारत के गर्व, ईमानदारी के प्रतीक, विजनरी लीडर और समाजसेवी। भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज के उत्थान के लिए उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
The clock has stopped ticking for a Titan. #RatanTata, India’s pride, symbol of integrity, visionary leadership, and boundless philanthropy.
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 10, 2024
His unwavering dedication to uplifting India’s economy and society has left a legacy that will inspire generations.
He may be gone, but… pic.twitter.com/qeT7lPjWT0
सिमी ग्रेवाल
वेटरन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने पुराने दोस्त को याद करते हुए लिखा- सब कह रहे हैं, आप चल गये। आपके जाने का नुकसान बर्दाश्त करना बेहद कठिन है। अलविदा मेरे दोस्त।
They say you have gone ..
— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) October 9, 2024
It's too hard to bear your loss..too hard.. Farewell my friend..#RatanTata pic.twitter.com/FTC4wzkFoV
मिमी चक्रवर्ती
बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने लिखा कि अपनी आखिरी पोस्ट में आपने लिखा था, आप ठीक हैं, लेकिन आप तो चले गये। इस देश ने एक रत्न खो दिया।
आज मैं अपने आदर्श और प्रेरणा के चले जाने का गम मना रही हूं। दिग्गज कभी नहीं मरते। आपकी दूरदर्शिता हमेशा रहेगी, सर।
प्रोसेनजीत चटर्जी
प्रोसेनजीत चटर्जी ने रतन टाटा के निधन को एक युग का अंत बताया। ऐसी शख्सियत, जो सादगी, उत्कृष्टता को जाहिर करती है और सच्ची प्रेरणा है। भारत ने रत्न खो दिया।
End of an era ! The person who represent simplicity, novelty.. a true inspiration ! India lost it's gem..Rest in power, Sir! #RatanTata
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) October 10, 2024
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
गुरुवार शाम रतन टाटा को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार में कई गणमान्य व्यक्तिय, बिजनेसमैन और सितारे शामिल हुए।
उन्हें 7 अक्टूबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में उम्र संबंधी समस्याओं के चलते भर्ती करवाया गया था, जहां 9 अक्टूबर को देर शाम अंतिम सांस ली।