Preity Zinta Loan: प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ? केरल कांग्रेस के दावे पर भड़कीं एक्ट्रेस

Preity Zinta lashes out at Kerala Congress. Photo- Instagram

मुंबई। Preity Zinta Loan: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को लेकर केरल कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है, जिसके मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी से नजदीकियों के बाद एक्ट्रेस का 18 करोड़ का कर्ज बैंक ने माफ कर दिया। सोशल मीडिया में किये गये इस दावे पर एक्ट्रेस भड़क गईं और इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया।

प्रीति ने मीडिया में अपुष्ट खबरों और फेक न्यूज को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी।

‘खुद चलाती हूं अपना सोशल मीडिया एकाउंट’

सोमवार को केरल कांग्रेस के एक्स एकाउंट से एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया कि उन्होंने (प्रीति) अपना सोशल मीडिया एकाउंट बीजेपी के सुपुर्द कर दिया और 18 करोड़ माफ हो गये। इसके बाद बैंक पिछले हफ्ते बर्बाद हो गया। खाताधारक अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं।

केरल कांग्रेस की इस पोस्ट का मंगलवार को प्रीति ने जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा- नहीं। मैं अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स खुद चलाती हूं और फेक न्यूज फैलाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। किसी ने मेरा लोन माफ नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia: चौतरफा घिरे यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, मुंबई-दिल्ली के बाद गुवाहाटी में FIR

मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उसके प्रतिनिधि फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहे हैं और मेरे नाम और फोटो का इस्तेमाल करके घटिया गॉसिप में मशगूल हैं, ताकि क्लिक्स मिल सकें। रिकॉर्ड के लिए बता रही हूं, एक लोनन लिया गया था, जो 10 साल पहले ही पूरा चुका दिया गया था। उम्मीद है कि इससे साफ हो जाएगा, ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी ना हो।

केरल कांग्रेस ने प्रीति को दिया जवाब

केरल कांग्रेस ने प्रीति की इस पोस्ट के बाद एक लम्बी पोस्ट लिखकर उन्हें जवाब दिया। इस पोस्ट में उस खबर की जानकारी दी गई थी, जिसके आधार पर केरल कांग्रेस ने प्रीति को लेकर दावा किया था। पोस्ट में लिखा गया- यह जानकर अच्छा लगा कि आप अपने एकाउंट खुद मैनेज करती हैं, दूसरे सेलेब्स की तरह नहीं, जिन्होंने कुख्यात आईटी सेल को सौंप दिये हैं। स्पष्टीकरण के लिए शुक्रिया।

जहां तक आपके लोन की बात है, हमें गलतियां स्वीकार करने में खुशी होती है, अगर हमने वाकई में की हो। हमने वही रिपोर्ट साझा की, जिन्हें मीडिया में रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद इस खबर के बारे में विस्तार से बताया गया है।

फेक न्यूज पर बिफरीं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta Loan) ने फेक न्यूज को लेकर भी सवाल उठाये हैं और जानी-मानी पत्रकार सुचेता दलाल को भी फटकार लगाई। प्रीति ने लिखा- सोशल मीडिया के जमाने में भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। अपने पूरे करियर में कई सम्मानीय पत्रकारों को गलत स्टोरीज करते हुए देखा है।

उनमें इतनी भी गरिमा नहीं है कि उसे सही करें या माफी मांगें। मैं कई बार अदालत भी गई और ढेरों रुपया खर्च करके केस लड़े। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उन्हें जिम्मेदार ठहरायें ताकि भविष्य में जिम्मेदारी तय हो सके।

मैं उन सभी पत्रकारों के नाम उजागर करूंगी, जो बिना जांच के आर्टिकल लिख देते हैं। प्रीति ने आगे सुचेता दलाल को टैग करके लिखा- अगर आपको मेरी प्रतिष्ठा की परवाह नहीं है तो मुझे आपकी प्रतिष्ठा से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आप ही की तरह मैंने कई साल कड़ी मेहनत करके अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, इसलिए अगर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता तो मुझे भी आपकी कोई परवाह नहीं है। मैं बड़ी हूं, यह सोचकर अब चुप नहीं बैठूंगी। किस्सा यहीं खत्म होता है।

प्रीति जिंटा के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रीति हाल ही महाकुम्भ के लिए प्रयागराज भी पहुंची थीं।