मुंबई। Manoj Kumar Death: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अभिनेता और फिल्ममेकर उनके योगदान को याद करके भावुक हो रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
मनोज कुमार ने अपने सिनेमा से इंडस्ट्री को दिशा देने का काम किया। उनकी फिल्मों की प्रासंगिकता हर दौर में महसूस की जा सकती है। कई पीढ़ियों को उन्होंने प्रभावित किया। जब-जब समाज के लिए सिनेमा की जिम्मेदारी की बात उठेगी, मनोज कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।
सिनेमा से दिया देशप्रेम का संदेश
सनी देओल ने एक्स पर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मनोज कुमार साहब ने हमें ऐसे किरदार दिये, जिनमें नायकत्व तो था ही, वो इंसानियत से भी भरे हुए थे। उनकी फिल्मों में देश और यहां के लोगों के लिए प्यार छलकता था। सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति। एक युग का अंत।
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘भारत’ का ‘मिडिल क्लास’ चेहरा, पढ़िए- कैसे बने ‘मनोज कुमार’?
#ManojKumar Sahab gave us characters that were both heroic and human. His films reflected love for the country and its people. An irreplaceable loss for the world of cinema. End of an Era.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 4, 2025
Om Shanti pic.twitter.com/H7CNdkhnmo
आमिर खान ने मनोज कुमार को याद करते हुए जारी संदेश में कहा-
”मनोज कुमार महज अभिनेता और फिल्ममेकर नहीं, बल्कि पूरा संस्थान थे। उनकी फिल्में देखकर मैंने कितना कुछ सीखा। उनकी फिल्में प्राय: अहम सामाजिक मुद्दों पर आधारित थीं, जिसकी वजह से आम आदमी उनके करीब आ गया। उनके परिवार को मेरी दिली संवेदनाएं।”
अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता हैं, जो इस वक्त मनोज कुमार की दिखाई राह पर चल रहे हैं। दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए खिलाड़ी ने एक्स पर लिखा- देश के लिए प्यार और गर्व से बड़ी कोई दूसरी भावना नहीं हो सकती, उनसे यह सीखते हुए मैं बड़ा हुआ।
अगर हम कलाकार ही इस भावना को आगे लेकर नहीं चलेंगे, तो कौन चलेगा? बेहद शानदार व्यक्ति और फिल्म समुदाय की सबसे बड़ी पूंजियों में एक। श्रद्धांजलि मनोज सर। ओम शांति।
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
सलमान खान ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मनोज कुमार जी। एक सच्चे लीजेंड। कभी ना भुलाई जाने वाली फिल्मों और यादों के लिए शुक्रिया।
Manoj Kumar Ji… a true legend. Thank you for the unforgettable films and memories…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2025
मनोज बाजपेयी ने लिखा कि मनोज साहब को अलविदा कहने के साथ हमने हिंदी सिनेमा के एक स्तम्भ को खो दिया है। उनकी कला ने जिस तरह भारत की आत्मा को पेश किया, कोई दूसरा नहीं कर सका। उनके परिवार और असंख्य चाहने वालों को गहरी संदेवनाएं।
With the loss of Manoj Kumar Sahab, we bid farewell to a pillar of Hindi cinema. His art celebrated the spirit of India like no other. Deepest condolences to his family and countless admirers. #ManojKumar pic.twitter.com/mzHS4Qbaqu
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 4, 2025
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। एक्ट्रेस ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।
आज देश के एक ऐसे कलाकार जिन्होंने हर भारतीय के मन में देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई। ऐसे लेजेंड अभिनेता श्री मनोज कुमार जी (भरत कुमार) के निधन से पूरा भारतीय सिनेमा जगत शोकाकुल है।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 4, 2025
मैं व्यथित हृदय से शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना… pic.twitter.com/SGTcmqaQpX
होम्योपैथी में रही दिलचस्पी
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने मनोज कुमार की धुंधली यादों को साझा करते हुए लिखा- मनोज कुमार मेरे दादा जी के पेशेंट हुआ करते थे और उन्हें क्लीनिक पर देखने की कुछ धुंधली यादें हैं। बाद में, अशोक कुमार की तरह उन्होंने होम्योपैथी की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।
जब एक बार मैं उनसे मिला तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ कहा- डॉक्टर साहब का पोता डायरेक्टर बन गया और देखो में डॉक्टर बन गया। अच्छे से रहिए सर।
Manoj Kumar used to be a patient of my grandfather, and I have blurry memories of seeing him at the clinic. Later, like Ashok Kumar, he began practicing Homeopathy. When I met him once, he said warmly, “Doctor saab ka pota director ban gaya, aur dekho, main doctor ban gaya”
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 4, 2025
Go… pic.twitter.com/YKLqKlCWM0
रणदीप हुड्डा ने उन्हें याद करते हुए लिखा- देश से हमें प्यार करने वाले शख्स के निधन से दुखी हूं। मनोज कुमार साहब एक सच्चे प्रतीक, दूरदर्शी और देशभक्ति के सिनेमा के प्रकाशपुंज थे। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
Deeply saddened by the passing of the man who taught us to love our country even more .. #ManojKumar Sahab, a true icon, a visionary, and the embodiment of patriotic cinema. His legacy will continue to inspire generations. Om Shanti , sir. pic.twitter.com/W7rWJXOrof
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 4, 2025
पूनम ढिल्लों ने कहा कि मनोज कुमार की फिल्में खूबसूरत हुआ करती थीं, जिन्हें पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता थ। ये फिल्में आज भी प्रेरित करती हैं।
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, actor Poonam Dhillon says, "…He made the most beautiful films, and all were family films that all can sit and watch together and take inspiration from." pic.twitter.com/lBAS2mYGl2
— ANI (@ANI) April 4, 2025
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करके मनोज कुमार से मुलाकातों का याद किया। अनुपम ने बताया कि चार-छह महीने पहले ही वो उनसे मिले थे। तस्वीर भी ली, मगर मनोज कुमार ने कहीं पोस्ट करने से इनकार कर दिया था।
मनोज कुमार ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने आम आदमी को गहराई तक प्रभावित किया। अपनी फिल्मों के जरिए वो देश के आखिरी आदमी तक पहुंचे। एक पीढ़ी उनके रूमानी अंदाज की कायल रही तो अगली पीढ़ी ने उन्हें देश के लिए प्यार करते हुए देखा।
यही वजह है कि उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है और सिनेमा के जरिए छोड़ी गई उनकी विरासत को याद करते हुए सराह रहा है।
सुबह हुआ निधन
मनोज कुमार का निधन शुक्रवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में हो गया। पिछले कुछ समय से उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मनोज के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने सुकून के साथ इस दुनिया को अलविदा कहा।
वेटरन एक्टर का अंतिम संंस्कार शनिवार को मुंबई में किया जाएगा। मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके श्रद्धांजलि अर्पित की।