मुंबई। Kunal Kamra Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर अब कंगना रनौत का बयान सामने आया है। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कुणाल की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह लोग कॉमेडी के नाम पर दूसरों की इज्जत उछाल रहे हैं। एक्ट्रेस ने बीएमसी के एक्शन को अपने दफ्तर पर की गई कार्रवाई से अलग बताया।
कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर टिप्पणियों के बाद सोमवार को मुंबई के खार में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में बीएमसी ने अवैध निर्माण पर एक्शन लेते हुए छत गिरा दी थी। कुछ ऐसा ही कंगना रनौत के साथ भी हुआ था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने पर उनके दफ्तर में बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी।
‘तब बीएमसी का एक्शन गैरकानूनी था’
मंगलवार को संसद परिसर में जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- मैं उस हादसे को इस हादसे से बिल्कुल नहीं जोड़ूंगी, क्योंकि वो काम गैरकानूनी ढंग से किया गया था। यह कानूनी कार्रवाई है। आप कोई भी हों, किसी का अपमान करना, अपकीर्ति करना। किसी इंसान के पास उसकी इज्जत ही सब कुछ होती है।
आप कॉमेडी के नाम पर उसकी इज्जत उछाल रहे है। अपकीर्ति कर रहे हैं। उनके काम का अपमान कर रहे हैं। शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे। अपने दम पर वो इतना आगे आये हैं। इनकी (कुणाल कामरा) खुद की क्या विश्वसनीयता है। कौन हैं ये लोग? जिंदगी में कुछ कर तो नहीं पाये। अगर लिखना ही है तो कुछ साहित्य में लिखें।
कॉमेडी के नाम पर गालीगलौज करना, ग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माता-बहनों का मजाक उड़ाना। दो मिनट की शोहरत के लिए हमारा समाज कहां जा रहा है। हमें कहीं ना कहीं एक जिम्मेदारी लेना पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: ‘मेरा मुंह काला किया, मुझसे माफी मंगवाई…’, हंसल मेहता ने सुनाई 25 साल पुरानी आपबीती
#WATCH | On Kunal Kamra controversy, BJP MP Kangana Ranaut says, "…We should think where society is heading when someone does this only for 2 minutes of fame…You might be anyone, but insulting and defaming someone…A person for whom his/her respect is everything, and you… pic.twitter.com/2MBZdhebtd
— ANI (@ANI) March 25, 2025
2020 में बीएमसी ने कंगना के बांद्रा पश्चिम में पाली हिल स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को ढहा दिया था। कंगना ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करके 2 करोड़ का मुआवजा मांगा था। कंगना यह केस जीत गई थीं। बाद में कुणाल को कंगना के ऑफिस पर हुई कार्रवाई का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो में देखा गया था।
उधर, मुंबई पुलिस कुणाल कामरा केस में सक्रिय हो गई है। खार पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन को मंगलवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए समन भेजकर तलब किया था। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। कॉमेडियन के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कुणाल ने सोमवार को देर रात सोशल मीडिया के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे। कुणाल का तर्क है कि एकनाथ शिंदे के लिए जो शब्द उन्होंने इस्तेमाल किये हैं, वही शब्द अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के लिए बोल चुके हैं।