Kiara Advani Pregnant: सिद्धार्थ-कियारा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया में की घोषणा

Sidharth Malhotra Kiara Advani announce pregnancy. Photo- Instagram

मुंबई। Kiara Advani Pregnant: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। बॉलीवुड कपल ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। कई सेलेब्स ने दोनों के जीवन के इस नये अध्याय के लिए बधाई दी है।

जीवन का सबसे बड़ा उपहार

इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ-कियारा ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों अपनी हथेलियों पर छोटी-सी जुराबें रखे हुए हैं। इसके साथ लिखा है- हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द आने वाला है। इस पोस्ट पर सामंथा रूथ प्रभु, अरमान मलिक, जैकलिन फर्नांडिज, वरुण धवन, रकुलप्रीत, एकता कपूर, गौहर खान ने कपल को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Preity Zinta Loan: प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ? केरल कांग्रेस के दावे पर भड़कीं एक्ट्रेस

सिद्धार्थ और कियारा शादी के दो साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। दोनों की शादी 7 फरवरी 2023 को हुई थी। हाल ही में दोनों शादी की दूसरी सालगिरह मनाई है। कियारा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ने अपनी शादी और इसके बाद निजी पलों की तस्वीरें साझा की थीं।

इसके साथ कियारा ने लिखा था- इस तरह यह शुरू हुआ और ऐसे बीत रहा है। हर बात में मेरे पार्टनर हैप्पी एनिवर्सरी।

शेरशाह से शुरू हुई लव स्टोरी

सिद्धार्थ-कियारा पहली बार एक पार्टी में मिले थे। दोनों 2018 से एक-दूसरे के साथ हैं, मगर नजदीकियां 2021 की फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। इस फिल्म में सिद्धार्थ परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में थे, जबकि कियारा उनकी गर्लफ्रेंड डिम्पल चीमा के रोल में थीं।

सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी लव स्टोरी को काफी छिपाकर रखा और किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी थी। कॉफी विद करण सीजन 8 में कियारा ने बताया था कि सिद्धार्थ ने उन्हें रोम में प्रपोज किया था।

करियर की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार योद्धा फिल्म में नजर आये थे। वहीं, कियारा इसी साल रिलीज हुई फिल्म गेमचेंजर में राम चरन के साथ फीमेल लीड रोल में दिखाई दी थीं।

वैसे, इस साल और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स खुशखबरी देने वाले हैं। इनमें अथिया शेट्टी और केएल राहुल, इलियाना डिक्रूज और माइकल डोलन, एमी जैक्सन और एड वेस्टविक शामिल हैं।