मुंबई। Kangana Ranaut Javed Akhtar: साल का दूसरा महीना जाते-जाते इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत और दिग्गज फिल्म लेखक-गीतकार जावेद अख्तर में सुलह हो गई है। जावेद ने पांच साल पहले कंगना पर मुंबई की एक अदालत में मानहानि का दावा किया था।
मुस्कुराते हुए खिंचवाई फोटो
इस सुलह की जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम के जरिए साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में जावेद अख्तर के साथ मुस्कुराते हुए फोटो शेयर करके लिखा- आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी मामले (मानहानि केस) को मध्यस्थता के जरिए हल कर लिया है।
मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बेहद मेहरबान और गरिमामयी रहे। उन्होंने मेरी अगली निर्देशकीय फिल्म के लिए गाने लिखने की सहमति भी दे दी है।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta Loan: प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ? केरल कांग्रेस के दावे पर भड़कीं एक्ट्रेस

क्या था मानहानि केस?
2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जावेद ने ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कंगना पर दबाव बनाया था। अपनी रिलेशनशिप को लेकर बयानबाजी के मामले में ऋतिक ने कंगना पर 2016 में एक मुकदमा दायर किया था और उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा था।
हिंदुस्तान टाइम्स में दिये गये कंगना के स्टेटमेंट के मुताबिक, उन्होंने कहा था- एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम माफी नहीं मांगोगी, तो बचोगी नहीं। वो तुम्हें जेल में डलवा देंगे। इसे सबस बर्बाद हो जाएगा।
तुम भी एक दिन सुसाइड कर लोगी। यह उनके शब्द थे। वो मुझ पर चिल्लाये। उनके घर में कांप रही थी।
कंगना के इस बयान के बाद जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। जावेद ने कोर्ट में कहा था कि कंगना ने जो कुछ भी इंटरव्यू में कहा, वो एक झूठ है, इसके सिवा कुछ नहीं। मैंने उन्हें फोन पर मीटिंग का एजेंडा बताया था। 2016 में उनके साथ मौसम, राजनीति या अमेरिका के चुनाव पर चर्चा करने के लिए नहीं बुलाया था।
उन्होंने कहा था कि वह कंगना को निजी तौर पर नहीं जानते, मगर बतौर एक्टर उनके काम को हमेशा पसंद किया है, लेकिन मीटिंग में जब देखा कि वो नहीं मान रहीं तो उन्होंने टॉपिक बदल दिया।