खास बातें
* 1979 में हुई थी मिथुन और हेलेना की शादी
* चार महीने ही चल सकी थी शादी
* मर्द में नजर आई थीं हेलेना ल्यूक
मुंबई। हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी के लिए भी खबरों में रहे हैं। करियर के शीर्ष पर मिथुन का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा, मगर उनकी हमसफर बनीं योगिता बाली, जो किशोर कुमार की एक्स वाइफ थीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि योगिता मिथुन की पहली पत्नी नहीं थीं।
उनकी पहली शादी हेलेना ल्यूक के साथ हुई थी, जिनका रविवार को अमेरिका में निधन हो गया। हालांकि, मिथुन की यह शादी सिर्फ चार महीने ही चल सकी थी। हेलेना की दोस्त एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की। उनके निधन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मिथुन ने हेलेना के साथ 1979 में शादी की थी।
यह भी पढे़ं: 70th National Film Awards: राष्ट्रपति ने विजेताओं को दिये पुरस्कार, मिथुन ‘दादासाहेब फाल्के’ से सम्मानित
दर्दभरा रहा मिथुन और हेलेना का रिश्ता
1976 में मृग्या से डेब्यू और नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अभी उस कामयाबी का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें सुपरस्टार बना दे। इसी दौरान सांवले रंग के मिथुन पर एक गोरी मेम फिदा हो गईं और गुपचुप शादी के बंधन में बंध गईं। हेलेना ल्यूक उस वक्त 21 साल की थीं। दोनों की शादी के बाद की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया में सामने आ जाती हैं।
1979 : Mithun Chakraborty married 21 year old model-actress Helena Luke, but they eventually parted ways after four months.#HelenaLuke is known for the films Do Gulab (1983), Aao Pyaar Karen (1983) and Saath Saath (1982).#MithunChakraborty #MithunDa pic.twitter.com/Zf6RJ5XHvu
— Bollywood History Pics (@pic_bollywood) October 11, 2020
मगर, ये शादी हेलेना के लिए फेयरी टेल नहीं रही, क्योंकि महज चार महीनों बाद ही उन्होंने एक्टर से तलाक ले लिया था। इस शादी के टूटने पर मिथुन ने तो कभी बात नहीं की, मगर हेलेना ने जरूर पुराने इंटरव्यूज में अपनी इस शादी को दर्दनाक बताया था। स्टारडस्ट के एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था-
काश यह शादी ना हुई होती। उन्होंने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया था और यकीन दिलाया था कि वो मेरे लिए ही बने हैं। हेलेना उस वक्त मिथुन के पास लौटने की खबरों पर कहा था कि अगर वो सबसे अमीर शख्स भी होंगे, तब भी उनके पास नहीं जाएंगी। मैंने एलिमोनी भी नहीं मांगी। मेरे लिए यह एक बुरे सपने की तरह था, जो खत्म हो गया।
मिथुन और हेलेना की शादी टूटने की वजह योगिता बाली को बताया गया, जिनके साथ मिथुन ने 1979 में ही शादी की थी।
मर्द में बनी थीं ब्रिटिश क्वीन
हेलेना इंडो-अमेरिकन मूल की एक्ट्रेस थीं। मिथुन से रिश्ता और दिल टूटने के बाद हेलेना अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं, जहां उन्होंने एविएशन इंडस्ट्री में काम किया था। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में काम भी किया था। इनमें अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द भी शामिल है।
इस फिल्म में हेलेना ने ब्रिटिश क्वीन लेडी हेलेना का किरदार निभाया था, जो आजाद सिंह बने दारा सिंह और बाद में बेटे राजू की जान बचाती है। इसके अलावा हेलेना ने आओ प्यार करें और भाई आखिर भाई होता है फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई थीं।