मुंबई। Ranveer Allahabadia FIR: यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने भले ही अपने अश्लील कमेंट के लिए माफी मांग ली हो, मगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रणवीर अब चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। मुंबई के बाद दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, गुवाहाटी में यू-ट्यूबर और साथी क्रिएटर्स के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। कई राजनेताओं ने भी रणवीर के कमेंट की कड़ी निंदा की है।
दिल्ली और गुवाहाटी में केस दर्ज
असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने एक्स पर जानकारी दी कि आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लीला फैलाने और यौन संबंधी फूहड़ विमर्श करने के लिए गुवाहाटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 79/95/294/296, आइटी एक्ट की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और इंडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन एक्ट 1986 की धारा 4/6 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने भारतीय परिवार के ढांचे को अश्लीलता में लपेटकर पेश किया है। साथ ही पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया है।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 34 के तहत रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना व अन्य शिकायत दर्ज करवाई गई है।
बता दें, यू-ट्यूबर समय रैना के चैनल पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो प्रसारित किया जाता है, जिसमें भाग लेने वाले स्टैंड अप कॉमेडियंस और पेनलिस्ट एक-दूसरे को रोस्ट करते हैं। इस पैनल में उपरोक्त पांचों आरोपी शामिल हैं।
शो की कई क्लिप्स सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही हैं, जिनमें पैनलिस्ट्स को बेहद घटिया किस्म के जोक मारते हुए देखा-सुना जा सकता है। हकीकत यह है कि इनकी टिप्पणियों को जोक नहीं कहा जा सकता। इनमें ह्यूमर के नाम पर बिलो द बेल्ट बातें की जा रही हैं।
शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप के बीच के निजी संबंधों से जुड़ी एक टिप्पणी की थी, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गई। यूजर्स ने रणवीर की टिप्पणी को लेकर सख्त एतराज जताया। मामला बढ़ा तो पुलिस में अश्लीलता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का सिलसिला शुरू हुआ। सोमवार को मुंबई पुलिस ने शिकायत के बाद उस स्टूडियो में भी पूछताछ की, जहां यह शो शूट किया गया था।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia: अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस शिकायत के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
#WATCH | Maharashtra | The team of Mumbai Police leaves from the Khar studio where the show, 'India's Got Latent' was shot
— ANI (@ANI) February 10, 2025
Earlier, A complaint was filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the… pic.twitter.com/qULpbNDZeu
राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संसद में उठाएंगी मुद्दा
हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके माफी मांग ली है, मगर इससे उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। लोग इस बात से भी हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड लेने वाला व्यक्ति आखिर इस स्तर तक कैसे गिर सकता है।
I will be raising the issue regarding the show called India’s Got Latent as a member in the standing committee of IT& Communication for the kind of vulgar , blasphemous content that is passed off as comedy. We need to set boundaries since these platforms influence young minds and…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 10, 2025
राज्य सभा सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वो आइटी और कम्यूनिकेशन की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य होने के नाते मैं इंडियाज गॉट लेटेंट शो का मुद्दा संसद में उठाऊंगी। जिस तरह का अश्लील और ईश निंदा वाला कंटेंट कॉमेडी के नाम पर प्रसारित किया जा रहा है, हमें हद तय करने की जरूरत है।