Ekta Kapoor और मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट में केस दर्ज, जानें- क्या है मामला?

Case against Ekta Kapoor. Photo- Instagram

खास बातें:

  • मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
  • गंदी बात के छठे सीजन से जुड़ी है शिकायत
  • एकता की ऑल्ट बालाजी पर आई थी सीरीज

मुंबई। बॉलीवुड और छोटे पर्दे की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट (Protection Of Children From Sexual Offences) में केस दर्ज किया है। मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात से जुड़ा है।

आरोप है कि सीरीज के छठे सीजन के एक एपिसोड में अल्पवयस्क लड़कियों पर आपत्तिजनक दृश्य फिल्माये गये हैं।

क्या हैं एकता और शोभा कपूर पर आरोप?

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-ए और पोक्सो एक्ट के सेक्शन 13 व 15 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आरोपों के मुताबिक, फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ऑल्ट बालाजी ऐप पर प्रसारित हुई सीरीज गंदी बात में अल्पवयस्क लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाये गये थे। हालांकि, अब यह विवादित एपिसोड ऐप से हटा लिया गया है। ऑल्ट बालाजी के लिए सीरीज का निर्देशन सचिन मोहिते ने किया था।

लाइवमिंट के अनुसार, यह सीरीज पहले जी5 और एमएक्स प्लेयर पर भी मौजूद थी, मगर ओटीटी को लेकर नये दिशा-निर्देशों के बाद इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। गंदी बात एक इरोटिक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री सीरीज है।

एकता ने टीवी से शुरू किया था करियर

जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर ने टीवी से बतौर निर्माता करियर शुरू किया था और अपने धारावाहिकों के जरिए टेलीविजन पर कंटेंट की दिशा बदल दी। 1995 में आया कॉमेडी सीरियल हम पांच उनकी पहली बड़ी सफलता थी। इस शो में विद्या बालन भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं।

सदी बदलने के साथ एकता के सितारे भी बदले और लेटर K के साथ उन्होंने कई सफल सीरियल्स टेलीविजन को दिये, जिनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से… शामिल हैं। उनका शो नागिन भी छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रिय हुआ। इसके कई सीजन आ चुके हैं।

एकता ने क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज के साथ 2001 में फिल्म निर्माण में कदम रखा। 2024 में उनकी दो फिल्में क्रू और लव सेक्स और धोखा 2 आईं। 2020 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।