Disha Patani IPL: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी की मादक अदाएं देख लोगों ने ली चुटकी- 18 का हो गया आइपीएल!

Disha Patani performance in IPL 2025. Photo- X

मुंबई। Disha Patani IPL: शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का रंगारंग आगाज हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला ने परफॉर्मेंसेज दीं। हालांकि, लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा दिशा पाटनी ने खींचा।

मादक अदाओं ने किया मदहोश

संयोग से आइपीएल का यह 18वां सीजन है, इसलिए लोग दिशा की हॉट परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया में चुटकी ले रहे हैं। दिशा ने अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए जिस तरह की रिवीलिंग ड्रेस पहनी उसकी वजह से भी लोग इसे आइपीएल के 18वें सीजन से जोड़ रहे हैं।

ओपनिंग सेरेमनी के प्रसारण के साथ ही दिशा सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं। उनकी परफॉर्मेंस के स्क्रीनशॉट्स और वीडियो शेयर किये जाने लगे।

यह भी पढ़ें: IPL VS Bollywood: अगले दो महीने क्रिकेट बनेगा बॉलीवुड का सिरदर्द? टूर्नामेंट के दौरान रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

तकनीकी खामियों से जूझती ओपनिंग सेरेमनी

आइपीएल का 18वां सीजन ग्लैमर के मामले में तो अव्वल रहा, मगर तकनीकी खामियों ने ओपनिंग सेरेमनी का मजा किरकिरा कर दिया।

कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि जिओ हॉटस्टार ऐप पर दिशा की परफॉर्मेंस अचानक बीच में से काट दी गई। यूजर्स ने खराब ऑडियो की शिकायत भी उठाई।

खासकर, श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियो काफी खराब था, जिसकी वजह से उनके गानों की आवाज साफ नहीं आ रही थी। एक यूजर ने जिओ हॉटस्टार की ब्रॉडकास्टिंग दिशा की परफॉर्मेंस बीच में काटने पर रोष जाहिर किया।

आइपीएल 2025 की मेजबनी शाह रुख खान ने की, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर भी हैं। ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। आइपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। अभिनेता और बीजेपी नेता रवि किशन ने भोजपुरी में कमेंट्री की जिम्मेदारी सम्भाली है।

IPL की बुनियाद 2007 में रखी गई थी। इसका पहला सीजन 2008 में आया था।