मुंबई। Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सरकार की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी बनते हैं, मगर नये साल के पहले दिन दिलजीत ने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करके चौंका दिया।
इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो पीएम और दिलजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किये हैं। वीडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत के अंश भी सुनाई दे रहे हैं।
पीएम ने की दिलजीत की तारीफ
पीएम दिलजीत से कहते हैं कि अपने गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो। पीएम की इस तारीफ का दिलजीत सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर जवाब देते हैं।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी से की कपूर फैमिली ने मुलाकात, करीना ने साझा कीं तस्वीरें
दिल से बात करते हैं पीएम मोदी- दिलजीत
दिलजीत पीएम से कहते हैं कि हम पढ़ते हैं, मेरा भारत महान। जब मैं पूरे देश में घूमा, तब पता चला कि क्यों कहते हैं मेरा भारत महान। पीएम कहते हैं कि भारत की विशालता ही इसकी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं।
दिलजीत पीएम को उनके कुछ इंटरव्यूज के बारे में बताते हैं, जिनमें पीएम मोदी ने अपनी मां और गंगा मैया के बारे में बात की थी। दिलजीत उस इमोशनल कहते हैं, क्योंकि दिल से निकली बात दिल तक जाती है।
यह भी पढ़ें: Border 2: सरहद पर दुश्मनों का खौफ बढ़ाएंगे Diljit Dosanjh, सनी देओल की वॉर फिल्म में हुई एंट्री
वीडियो के अंत में दिलजीत पंजाबी में एक गीत सुनाते हैं- वो कहदें किथे तेरा रब दिसदा ही नहीं। पीएम मोदी अनायास ही टेबल पर अंगुलियों से ताल देते नजर आते हैं।
ट्रोलिंग का शिकार होते हैं दिलजीत
वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। सोशल मीडिया में भी इस मुलाकात की चर्चा हो रही है। यूजर्स कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इस मुलाकात के निहितार्थ ढूंढने में व्यस्त हैं। कुछ दिलजीत की ट्रोलिंग कर रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो और तस्वीरों पर फायर और हार्ट की इमोजी बनाकर इसे पसंद किया है।
दिलजीत दोसांझ पंजाब के किसान आंदोलन के पक्ष में बोलते रहे हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका खुलकर समर्थन किया था। हाल ही में सिंगर ने अपना दिल्युमिनाती टूर पूरा किया है। इस दौरान भी दिलजीत अपने कमेंट्स के कारण खूब चर्चा में रहे थे।