Sushant Singh Rajput: साजिश नहीं थी सुशांत की मौत! सीबीआई ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

CBI files closure report in Sushant Singh Rajput case. Photo- Instagram

मुंबई। Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर की मौत की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की स्पेशल अदालत में दाखिल कर दी है। सीबीआई ने एक्टर की मौत में किसी साजिश से इनकार किया है और आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी गई है।

सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 में कथित तौर पर आत्महत्या की थी। उनका शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। इस मामले में सुशांत की उस वक्त गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया था।

पांचवीं बरसी से पहले रिपोर्ट दाखिल

मुंबई पुलिस ने आरम्भ में इसे सुसाइड ही माना था, मगर सुशांत के घरवालों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था। यह मामला बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया। 14 जून को सुशांत की पांचवीं बरसी होगी। सीबीआई ने उससे पहले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अब यह स्पेशल कोर्ट के हाथों में है कि वो इस रिपोर्ट को स्वीकार करें या सीबीआई को जांच जारी रखने का निर्देश देती है।

यह भी पढ़ें: Who Is Ranya Rao: जैकेट में छिपा रखा था 12 करोड़ का सोना, सांस रोक देने वाला है एक्ट्रेस की रियल लाइफ क्राइम स्टोरी का क्लाइमैक्स?

बिहार पुलिस से लिया था केस

सीबीआई ने बिहार पुलिस से सुशांत (Sushant Singh Rajput) का केस लिया था। सुशांत के पिता ने पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट में रिया व अन्य पर सुसाइड के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाये गये थे। इस जवाब में रिया ने मुंबई सुशांत की बहनों के खिलाफ फर्जी प्रेस्क्रिप्शन देने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत की मौत में किसी तरह की साजिश नजर नहीं आती। इस केस में रिया चक्रवर्ती को लगभग एक महीना जेल में बिताना पड़ा था। मामले में 20 से अधिक लोगों से पूछताछ हुई थी।

एक्स पर ट्रेंड हुईं रिया चक्रवर्ती

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की खबर आने के बाद एक्स पर रिया चक्रवर्ती ट्रेंड हो रही हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि जिन लोगों ने रिया को ट्रोल किया था, उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत केस में मेनस्ट्रीम मीडिया ने जिस तरह रिपोर्टिंग की, उस पर भी सवाल उठाये जाते रहे हैं।

रिया चक्रवर्ती को लेकर चैनल्स ने पूर्वाग्रह से भरे कार्यक्रम चलाये और उन्हें तकरीबन दोषी मान लिया था। सोशल मीडिया में अब यूजर्स उन कार्यक्रमों की क्लिपिंग्स शेयर करके एंकर्स को माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।