मुंबई: लीजिए, जिस ख़बर का इंतज़ार बेसब्री से था, वो ख़बर आ गई है। बिपाशा बसु ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया में बिपाशा ने ख़बर का खुलासा ख़ुद ही किया है। 30 अप्रैल को बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है- “हम लोग सबके साथ खुशखबरी साझा करते हुए खुश हैं। 30 अप्रैल 2016 बड़ा दिन है और हम अपने परिवार, दोस्त, फ़ैन और शुभचिंतकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया करते हैं। शादी का समारोह निजी होगा। हमारी निजता का अब तक सम्मान करने के लिए हम बहुत कृतज्ञ हैं। इस नए सफ़र पर हमें आपके निरंतर आशीर्वाद और शुभकामनाओं की उम्मीद है। बहुत प्यार- बिपाशा और करण।”
We are happy to finally share the good news with everyone . 30th April 2016 is the big day and we cannot thank our family,friends, fans and well wishers enough for all their love and support. The wedding will be a private intimate affair .Our deepest gratitude for respecting our privacy this far .We hope to have your continued blessings and warm wishes as we embark on this new journey together.Love Bipasha and Karan.
बिपाशा के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया में उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और लारा दत्ता ने बिपाशा को अपने-अपने तरीक़े से बधाई दी है।
आपको बता दें, कि बिपाशा का पहला अफेयर मॉडल एंड एक्टर डीनो मोरिया के साथ हुआ, जो उनके साथ राज़ में बतौर लीड एक्टर थे। इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा की 10 साल तक रिलेशनशिप रही। जॉन के साथ ब्रेकअप के बाद बिपाशा का नाम कुछ वक़्त के लिए हरमन बावेजा के साथ भी जुड़ा। इसके बाद एलोन बिपाशा की ज़िंदगी में आए तीन साल छोटे करण सिंह ग्रोवर। करण ने बिपाशा के साथ अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘एलोन’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप शुरू हो गई। हालांकि उन्होंने इसे कभी पब्लिकली स्वीकार नहीं किया।
करण की ये तीसरी शादी है। उनकी सबसे पहली शादी 2008 में श्रद्धा निगम के साथ हुई, जो महज़ 10 महीने चली। इसके बाद उन्होंने 2012 में जेनिफ़र विंजेट से शादी की, 2014 में टूट गई थी।