मुंबई। Athiya Shetty Baby: बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी और माना शेट्टी नाना-नानी बन गये हैं। बेटी अथिया शेट्टी और दामाद क्रिकेटर केएल राहुल के घर नन्ही परी ने दस्तक दी है। अथिया और राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी साझा की। इस खबर के आते ही माता-पिता को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
रविवार को दिया बेटी को जन्म
अथिया-राहुल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दो हंसों की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है- बेबी गर्ल का वरदान मिला है। अथिया ने 24 मार्च को बेटी ( Athiya Shetty Baby) को जन्म दिया। इस पोस्ट पर वाणी कपूर, अदिति राव हैदरी, भूमि पेडनेकर, टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत, अहान शेट्टी, शनाया कपूर, इलियाना डिक्रूज, आयशा श्रॉफ समेत कई सेलिब्रिटीज और फैंस ने बधाई संदेश लिखे।
यह भी पढ़ें: Disha Patani IPL: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी की मादक अदाएं देख लोगों ने ली चुटकी- 18 का हो गया आइपीएल!
राहुल और अथिया ने पिछले साल नवम्बर में प्रेग्नेंसी रिवील की थी। सोशल मीडिया पोस्ट में कपल ने लिखा था- हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आ रहा है- 2025 और इसके साथ बच्चे के पांव के मार्क्स बनाये थे। 12 मार्च को अथिया और केएल राहुल ने प्रेग्नेंसी शूट की फोटो शेयर की थीं।
2023 में हुई थी अथिया-राहुल की शादी
अथिया और केएल राहुल ने 2023 में 23 जनवरी को शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था। अथिया ने 2015 में हीरो फिल्म के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली थे। 2017 में वो अर्जुन कपूर के साथ मुबारकां में नजर आईं।
अथिया की आखिरी फिल्म 2019 में आई थी, जिसका नाम मोतीचूर चकनाचूर था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके हीरो थे।