Inside This Story
* रहमान ने एक्स पर लिखी पोस्ट
* हैशटैग के लिए हो रहे ट्रोल
* पत्नी सायरा से ले रहे तलाक
मुंबई। भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने 19 नवम्बर को एक साझा स्टेटमेंट में पत्नी सायरा बानू से अलग होने की घोषणा की।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी, जिसके बाद से सोशल मीडिया में लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
रहमान को ट्रोल इसलिए नहीं किया जा रहा कि उनकी शादी टूट रही है। इसके पीछे एक हैशटैग है।
एरआर रहमान ने मंगलवार रात को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने सेपरेशन के बाद उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की।
रहमान ने लिखा- हमने उम्मीद की थी कि हमारी शादी 30 साल के पड़ाव तक पहुंचेगी। लेकिन, ऐसे अंत की उम्मीद नहीं थी।
टूटे दिलों के बोझ से भगवान का सिंहासन तक हिल जाता है। इन हिला देने वाले पलों में हम उन टुकड़ों में मायने ढूंढ रहे हैं, जो फिर कभी नहीं जुड़ेंगे।
उन सभी दोस्तों का शुक्रिया, जिन्होंने दया दिखाते हुए हमारी निजता का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें: बोटोक्स सर्जरी की वजह से टेढ़ी हुई Alia Bhatt की मुस्कान, डॉक्टर के दावे पर भड़कीं Jigra एक्ट्रेस
क्यों हो रही है ट्रोलिंग?
रहमान की इस पोस्ट पर कई फैंस और यूजर्स ने सांत्वना देते हुए उन्हें सपोर्ट किया। वहीं, कुछ इस बात से हैरान हैं कि सेपरेशन की पोस्ट में उन्होंने खुद ही हैशटैग क्यों लिखा।
रहमान ने अपनी पोस्ट के साथ एआरआर सायरा ब्रेकअप हैशटैग (#arrsairaabreakup) लिखा है।
बस, यही बात यूजर्स को खटक रही है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले जानते होंगे कि हैशटैग किसी संदेश को प्रचारित करने के लिए लिखे जाते हैं।
रहमान खुद ही अपने सेपरेशन का ढिंढोरा पीट रहे हैं। देखें कुछ प्रतिक्रियाएं:
यह भी पढ़ें: ‘यारियां’ एक्टर हिमांश कोहली ने दिल्ली के मंदिर में रचाई शादी, देखिए दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें
रहमान-सायरा बानू का ज्वाइंट स्टेटमेंट
रहमान और सायरा बानू का ज्वाइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया में एडवोकेट वंदना शाह की ओर से शेयर किया गया। इसमें कहा गया- शादी के कई सालों बाद मिसेज सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है।
यह फैसला उनके रिश्ते में भावनात्मक दरार आने के बाद लिया गया है। इसके बादजूद कि दोनों में एक-दूसरे के प्रति गहरा प्यार है। दोनों के बीच तनाव और मुश्किलें इतनी बढ़ गईं कि दरार बहुत बड़ी हो गई। दोनों पार्टीज को ऐसा लगता है कि इसे भरा नहीं जा सकता।
मिसेज सायरा और मिस्टर एआर रहमान यह कहना चाहते हैं कि यह फैसला दर्द में लिया गया है। इस मुश्किल दौर में दोनों लोगों से उम्मीद करते हैं कि उनकी निजता का सम्मान करें।
क्या बोलीं बेटी खतीजा?
सायरा बानू और रहमान की शादी 1995 में हुई थी। दोनों के दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा एआर आमीन हैं। खतीजा और रहीमा, दोनों सिंगर हैं। खतीजा ने सोशल मीडिया में लिखा कि अगर इस मामले को लोग निजता और आदर के साथ देखें तो मैं उनकी शुक्रगुजार रहूंगी।
रहमान, दिलीप कुमार के नाम से एक हिंदू परिवार में पैदा हुए थे। युवावस्था में रहमान ने इस्लाम धर्म अपना लिया था, जिसके बाद वो अल्ला रक्खा रहमान बने।