Anurag Kashyap Apology: ढीले पड़े अनुराग कश्यप के तेवर, ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- अपने गुस्से पर काम करूंगा

Anurag Kashyap apologises. Photo- Instagram

मुंबई। Anurag Kashyap Apology: ढीले पड़े अनुराग कश्यप के तेवर, ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- अपने गुस्से पर काम करूंगा ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप ने दोबारा माफी मांगी है। अनुराग ने अपनी माफीनामा पोस्ट हिंदी में लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अपने गुस्से पर काम करेंगे और भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों से बचेंगे।

पिछले कुछ दिनों से यह मामला गरमाया हुआ है। अनंत महादेवन निर्देशित फिल्म फुले को सपोर्ट करने दौरान अनुराग ने देश में जातिवाद और ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थीं, जिसे पूरी कम्यूनिटी नाराज हो गई।

सोशल मीडिया में अनुराग की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी उनसे नाइत्तेफाकी जताई। अनुराग के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने की खबरें भी आईं। उन्होंने इससे पहले भी माफी मांग ली थी, मगर उसके बहाने एक बार फिर तंज कस दिया था।

दूसरी बार लिखा माफीनामा, निकल गई हेकड़ी

मंगलवार को अनुराग ने विशुद्ध माफीनामा लिखा, जिसमें कहा गया- मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।

वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है।

बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।

मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से, जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।

मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।

अब आगे से ऐसा ना हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap In Dacoit: बॉलीवुड से मोहभंग, दक्षिण से ‘अनुराग’! डकैत से करेंगे तेलुगु डेब्यू

क्या है पूरा मामला?

7 अप्रैल को सेंसर बोर्ड ने अनंत महादेवन की फिल्म फुले को U प्रमाण पत्र दिया। मगर, इससे पहले फिल्म के कई अहम दृश्यों में बदलाव करवाये गये या हटवाये गये। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, मगर अब यह 25 अप्रैल को थिएटर्स में आएगी।

फुले समाज सुधार ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की कहानी है, जिसमें जाति व्यवस्था पर टिप्पणी के साथ लिंग समानता पर बात की गई है। फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल्स में हैं।

अनुराग का इस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है, मगर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर फिल्ममेकर फुले के साथ हुई काट-छांट पर खोमाश नहीं रह सके और सोशल मीडिया में फिल्म को सपोर्ट करते हुए एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फुले को लेकर ब्राह्मण समाज के विरोध पर तंज कसा था।

इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने आकर विरोध दर्ज करवाया, जिन्हें जवाब देते समय अनुराग भावनाओं में बह गये और कुछ ऐसे शब्द प्रयोग कर बैठे, जो नहीं करने चाहिए थे। अनुराग ने यूजर्स को जवाब देने के चक्कर में पूरे ब्राह्मण समुदाय को गरियाना शुरू कर दिया।

अनुराग के अपशब्दों के स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया में वायरल हो गये और उनके खिलाफ बवाल मचना शुरू हो गया। दवाब में आकर अनुराग ने माफी तो मांगी, मगर उसमें भी कटाक्ष था। उन्होंने लिखा था- ”कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देना है दो।

मेरे परिवार ने कुछ कहा है ना कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो यह मेरी अपॉलजी है। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं। सिर्फ मनुवादियों में नहीं हैं। आप कौन से ब्राह्मण हो, ट्राय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।”

विभिन्न शहरों में पुलिस में शिकायत दर्ज

अनुराग की इस माफी ने आग में तेल का काम किया। विवाद बढ़ने लगा और मामला पुलिस तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में अनुराग ने अपनी पोस्ट पर सारे कमेंट ब्लॉक कर दिये।

सोशल मीडिया में विरोध के साथ अनुराग के खिलाफ देश के विभिन्न शहरों में पुलिस शिकायत दर्ज की जा रही हैं।

वाराणसी में उनका पुतला फूंका गया और पुलिस में शिकायत दी गई। रायपुर में भी पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई है। मंगलवार को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अनुराग के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जयपुर में भी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।