Alok Chatterjee Death: थिएटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का निधन, मनोज बाजपेयी-स्वानंद किरकिरे ने जताया अफसोस

Theater artist Alok Chatterjee dies. Photo- Instagram

मुंबई। Alok Chatterjee Death: जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का लम्बी बीमारी के बाद 64 साल की उम्र में निधन हो गया। आलोक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार इरफान खान के बैचमेट और गोल्ड मेडलिस्ट थे।

उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर छा गई है। मनोज बाजपेयी समेत कई कलाकारों ने आलोक के निधन पर अफसोस प्रकट किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल में मंगलवार तड़के आलोक चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अनके निधन की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताई गई है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हुनर को नहीं मिला सम्मान

एक्स पर मनोज बाजपेयी ने उन्हें याद करते हुए लिखा- अपने प्रिय मित्र आलोक चटर्जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। बेहद दुर्लभ टैलेंट, जिन्हें सम्मान और प्रशंसा मिलनी चाहिए थी, मगर अफसोस। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त। दिल्ली में आपके साथ बिताया समय और आपकी परफॉर्मेंसेज हमेशा याद रहेंगी। ओम शांति।

इरफान कालिदास तो आलोक विलोम थे

स्वानंद किरकिरे ने आलोक चटर्जी की तस्वीर शेयर करके लिखा- आलोक चटर्जी। एक नायाब अभिनेता चला गया। वो एनएसडी में इरफान के बैचमेट थे। इरफान अगर कालिदास थे तो आलोक चटर्जी विलोम। विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें, आलोक भाई।

2023 में मिला था संगीत नाटक अदाकमी पुरस्कार

आलोक चटर्जी और इरफान खान 1984-1987 तक एनएसडी में साथ रहे थे। दोनों कई नाटकों में साथ काम किया था। एनएसडी में गोल्ड मेडल विजेता रहे आलोक को 2023 में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा के वो निदेशक रहे थे। उन्होंने एनएसडी और एफटीआईआई में पढ़ाया भी था।

आलोक ने फिल्मों का रुख करने के बजाय भोपाल को ही अपनी रंगभूमि बनाया और वहां थिएटर से जुड़े रहे।

अ मिडसमर नाइट्स ड्रीम, डेथ ऑफ अ सेल्समैन, नटसम्राट, शकुंतला की अंगूठी, स्वामी विवेकानंद और अनकहे अफसाने नाटकों का उन्होंने निर्देशन किया था। सबसे ज्यादा चर्चा उन्हें डेथ ऑफ अ सेल्समैन नाटक के लिए मिली, जिसमें अभिनय भी किया था।