मुंबई: श्रीलंका से आई ख़ूबसूरत जैकलिन फर्नांडिस बॉलीवुड में अब कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन जैकलिन को अगर किसी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है, तो वो हैं रणबीर कपूर। जैकलिन का मानना है, कि रणबीर बॉर्न एक्टर हैं।
जैकलिन रणबीर के साथ ‘रॉय’ में काम कर रही हैं। इस फ़िल्म में जैकलिन दो करेक्टर्स निभा रही हैं, जिनमें से एक रणबीर के अपोज़िट है, जबकि दूसरा अर्जुन रामपाल के साथ दिखाई देगा। जैकलिन के मुताबिक़, ये दोनों करेक्टर्स एक-दूसरे से बिल्कुल डिफ़रेंट होंगे।
एक इंटरव्यू में जैकलिन से जब ये पूछा गया- क्या एक्टिंग सिखाई जा सकती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, कि एक्टिंग का हुनर अनुभव के साथ विकसित होता है। बहुत कम लोग बॉर्न एक्टर होते हैं। रणबीर कपूर बॉर्न एक्टर हैं।
ख़ास बात ये है, कि जैकलिन इस वक़्त ‘किक’ में सुपरस्टार सलमान ख़ान के साथ काम कर रही हैं, लेकिन जब एक्टिंग की बात आती है, तो उनकी च्वाइस सिर्फ़ रणबीर कपूर हैं। रणबीर के लिए ये बेशक़ कांप्लीमेंट है, लेकिन सलमान ख़ान को शायद अच्छा ना लगे।