मुंबई: ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग फ़िल्म बनाने के बाद छुट्टी पर चल रहे डायरेक्टर कबीर ख़ान को बायोपिक फ़िल्में अपनी तरफ खींचती हैं।
कबीर को इस बात का अफ़सोस है, कि वेस्ट की तरह यहां बायोपिक फ़िल्मों पर ध्यान नहीं दिया जाता। हाल ही में हुए एक फ़िल्म फेस्टिवल में कबीर ने कहा- “बायोपिक एक ऐसा जॉनर है, जो मुझे हमेशा एक्साइट करता है। मुझे लगता है, कि हमें अपने सामयिक इतिहास से और कहानियां लेनी चाहिए। अगर आप हॉलीवुड को देखें, तो वो अपने सामयिक इतिहास से इतनी बेहतरीन कहानियां बनाते हैं। मैं भी चाहता हूं, कि आगे कुछ बायोपिक्स पर काम करूं। कुछ पर रिसर्च किया भी है, लेकिन अभी कुछ लॉक नहीं किया है।”
अब देखते हैं, कि कबीर कब तक अपनी ये ख़्वाहिश पूरी कर पाते हैं।