मुंबई: ‘राजा नटवरलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हुमायमा मलिक ने फ़िल्म में तीन किस सीन दिए हैं, लेकिन इन्हें वो वल्गर नहीं मानतीं। एक मुलाक़ात में हुमायमा ने कहा, कि ‘राजा नटवरलाल’ फ़ैमिली फ़िल्म है, जिसे आप अपनी पत्नी, बच्चों, दोस्तों या जिस किसी के साथ भी चाहें, देखने जा सकते हैं।
फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है, जो इमरान हाशमी की फ़िल्मों के लिए रेयर होता है, लेकिन इस बार उनका फोकस फ़ैमिली ऑडिएंस को आकर्षित करने पर है। हुमायमा ने कहा, कि फ़िल्म में उन्होंने इमरान के साथ तीन किस सीन दिए हैं, और ये तीनों उन सींस की ज़रूरत के हिसाब से हैं। इनमें कोई वल्गेरिटी नहीं है। ये सेंसुअस हैं।
इमरान के साथ काम करके हुमायमा काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, कि उनका डेब्यू यादगार हो गया है। इमरान के साथ काम करने की वो इतना आदी हो गई हैं, कि दूसरे एक्टर्स के साथ एडजस्ट करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
‘राजा नटवरलाल’ 29 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं। फ़िल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है, जबकि परेश रावल और केक मेनन फ़िल्म में अहम् क़िरदारों में हैं।