मुंबई: फेसबुक से छुट्टी हुई तो पूनम पांडे ने फैंस के टच में रहने का एक नया रास्ता निकाल लिया है। पूनम एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन (एप) तैयार करवा रही हैं, जिसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके पूनम के चाहने वाले उनके क़रीब रह सकते हैं। पूनम के सारे अपडेट्स इस एप के ज़रिए फैंस तक पहुंच जाएंगे।
दरअसल, कल (27 अगस्त) को फेसबुक ने पूनम का ऑफ़िशियल एकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। पूनम ने इसका कोई सीधा कारण तो नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है, कि उनके फेसबुक पेज पर अश्लील अपडेट्स की वजह से ऐसा किया गया। क्योंकि फेसबुक की पॉलिसीज़ ऐसा करने की इजाज़त नहीं देतीं।
फेसबुक पर पूनम के 20 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे। पूनम का दावा है, कि ये मोबाइल एप्लीकेशन सबसे ज़्यादा हॉट होगी, और इस एप की ख़बर साझा करने के साथ पूनम ने अपनी एक हॉट तस्वीर भी शेयर की है।