मुंबई: बदलापुर के बाद वरूण धवन की अगली फ़िल्म ‘एबीसीडी 2’ रिलीज़ के लिए तैयार है, और अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ वरूण आज कल फ़िल्म के प्रोमोशंस में मसरूफ़ हो गए हैं।
हाल ही में मुंबई में फ़िल्म को ऑफ़िशियल ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसमें वरूण, श्रद्धा के अलावा फ़िल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा, प्रभुदेवा और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हुए।
इस दौरान वरूण ने ‘एबीसीडी 2’ को एक फ्यूचरिस्टिक फ़िल्म बताया। उन्होेंने कहा- “जो फ्यूचर है, जो प्रेजेंट है, उसको पकड़कर चलना चाहिए, और फ्यूचर ‘एबीसीडी 2’ है। ट्रेलर के पहले शॉट की तरह, जिसमें आप सीजी रोबोट देखते हैं। ये फ्यूचर है, जो अभी हमारे देश में नहीं आया है। उसकी एक झलक फ़िल्म में देखने को मिलेगी। हम सिनेमा को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।”
साथ ही वरूण ने खुद को अपने साथी कलाकारों से एक क़दम आगे बताते हुए कहा- “बदलापुर एक अलग जॉनर की फ़िल्म थी, लेकिन मेरी कोशिश यही होती है, कि हर फ़िल्म में कुछ नया करूं। ‘एबीसीडी 2’ बिल्कुल नया जॉनर है। मुझे नहीं लगता, कि आज कोई भी एक्टर डांस जॉनर की फ़िल्म कर रहा है। श्रद्धा और मैं पहले एक्टर्स हैं, जिन्होंने ये ज़ॉनर अपनाया है।”
वरूण का दावा अपनी जगह है, लेकिन ‘एबीसीडी 2’ भारतीय सिनेमा की पहली डांस फ़िल्म नहीं है। कई साल पहले मिथुन चक्रवर्ती ने ‘डिस्को डांसर’ के ज़रिए पूरे देश को डिस्को पर नचाया था। कुछ साल पहले आई शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘चांस पे डांस’ इसी जॉनर की फ़िल्म है। वहीं, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘डांसर’, ‘नवरंग’ जैसी डांस फ़िल्म्स अलग-अलग दौर में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आती रही हैं।