मुंबई: अक्षय कुमार ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फ़िल्में बहुत बड़ी क़ामयाब नहीं होतीं, लेकिन नुकसान में भी नहीं रहतीं। इस साल उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, और दोनों ही 100 करोड़ क्लब में भी नहीं पहुंच सकीं।
‘बेबी’ ने जहां 96 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं ‘गब्बर इज़ बैक’ 86 करोड़ ही कर सकी। ऐसे में सवाल ये उठने लगे हैं, क्या अक्षय का स्टारडम ख़ान ट्रिलॉजी के सामने फीका पड़ने लगा है? इस सवाल का जवाब खुद अक्षय ने दिया।
अपनी अगली फ़िल्म ‘ब्रदर्स’ के प्रोमोशंस के लिए बनाए गए वीडियो गेम की लांचिंग इवेंट में अक्षय ने कहा- “मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं। अगर आपको लगता है, कि मैं इतना ही कर सकता हूं, तो यही सही।”
गौरतलब है, कि सलमान ख़ान की हालिया रिलीज़ ‘बजरंगी भाईजान’ 300 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है, वहीं ‘पीके’ के ज़रिए आमिर ख़ान ने 300 करोड़ क्लब की शुरूआत की। जबकि शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्में 200 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी हैं।