मुंबई: छोटे पर्दे पर बतौर एक्टर अमिताभ बच्चन का डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा है। इनके टीवी शो युद्ध की रेटिंग्स बहुत ख़राब हैं। शो की ये हालत तब है, जबकि इससे अनुराग कश्यप और शूजीत सरकार जैसे टलेंटिड फ़िल्ममेकर्स के नाम जुड़े हैं।
शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसकी टीआरपी से लगाया जा सकता है, जो महज़ 0.7 है। जबकि अमिताभ के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की रेटिंग्स 15-16 तक पहुंच चुकी हैं। युद्ध की शुरूआत के वक़्त माना जा रहा था, कि छोटे पर्दे पर ये शो एक क्रांति लेकर आएगा।
अनुराग कश्यप इस शो से बतौर डायरेक्टर जुड़े हैं, जबकि शूजीत सरकार क्रिएटिव कंसल्टेंट हैं। शो को डायरेक्ट कर रहे हैं ऋभु दासगुप्ता। युद्ध छोटे पर्दे के सबसे महंगे शोज़ में से एक बताया जाता है। इसके एक एपिसोड पर लगभग 3 करोड़ का खर्च आ रहा है।
जानकार शो की ख़राब रेटिंग की वजह इसका टाइम स्लॉट भी मानते हैं। शो रात को 10.30 बजे आता है, जो आम भारतीय दर्शक के हिसाब से उपयुक्त नहीं माना जाता। शो में अमिताभ के साथ केके मेनन और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी जैसे एक्टर्स भी हैं।