मुंबई: कटरीना कैफ़ की अभिनय क्षमता लेकर भले ही सवाल खड़े किए जाते रहे हों, लेकिन उनकी मेहनत और संघर्ष को कठघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता। कटरीना के इसी जज़्बे ने फ़िल्ममेकर पैन नलिन को प्रेरित किया है।
रिलीज़ के लिए तैयार उनकी फ़िल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का एक क़िरदार कटरीना कैफ़ पर आधारित दिखाया जाएगा। ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ सात लड़कियों की कहानी है, जो अपनी बैचलर लाइफ़ को इंजॉय करने के लिए गोवा जाती हैं।
इनमें से अमृत मघेरा ऐसी एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं, जो अपनी क़िस्मत आज़माने मुंबई आती है, लेकिन हिंदी बिल्कुल नहीं जानती। कुछ यही हाल कटरीना कैफ का था, जब वो 2000 में करियर बनाने मुंबई आई थी।
‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ में अमृत के आलावा सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनुष्का मनचंदा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल मुख्य क़िरदारों में हैं।