मुंबई: रजनीकांत, नील नितिन मुकेश, यामि गौतम और आलिया भट्ट के बाद सलमान ख़ान सोशल मीडिया के फेवरिट बन गए हैं। इन दिनों उन पर खूब जोक्स बनाए जा रहे हैं, और वजह है- सलमान का हिट एंड रन केस, जिसका सुनवाई आजकल चल रही है।
हर तारीख़ पर मीडिया और सलमान के चाहने वालों की नज़र लगी रहती है। पिछले दिनों केस में उस वक़्त सनसनीख़ेज मोड़ आया, जब सलमान ख़ान के ड्राइवर अशोक सिंह ने अदालत में खुलासा किया, कि हादसे के वक़्त काम सलमान नहीं, वो खुद चला रहे थे।
अशोक सिंह के इस बयान के बाद ये केस किस दिशा में जाएगा, ये तो आने वाले वक़्त में तय होगा, लेकिन सोशल मीडिया में ये डेवलपमेंट काफी मशहूर हो रहा है। सलमान के ड्राइवर के इक़बाल-ए-जुर्म को लेकर जोक्स सर्कुलेट किए जा रहे हैं, जिनमें सलमान पर निशाना साधा गया है।
To err is human, To blame it on driver in Being Human. (गौरतलब है, कि Being Human सलमान ख़ान की एनजीओ के नाम भी है।)
My respect for Salman Khan has increased drastically. For 13 odd years, he took blame for the hit and run and himicide, just to protect his driver!!! Meanwhile the Rajasthan forest authorities have found a suicide note written by a black buck ‘Salman didn’t kill me, I committed suicide.’
The only scenario left in Salman Khan’s Hit and Run case is the one in which victim will come and say- ‘forget it… actually I committed suicide.’
मामला थोड़े दिन और चला, तो ये भी साबित हो सकता है, कि उस दिन सलमान भाई कार में नहीं, तांगे पर घर जा रहे थे, और दारू घोड़े ने पी रखी थी।