मुंबई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे मनाया गया, जिसके तहत टिकटों की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी गई थी। टिकटों की घटी हुई कीमत ने फिल्मों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया, जिसकी बदौलत नई रिलीज युध्रा को सम्मानजनक ओपनिंग मिल गई, मगर इसका असली इम्तिहान आज से शुरू होगा, क्योंकि टिकट प्राइस फिर से बढ़ जाएंगे। अगर युध्रा बढ़े हुए प्राइस में भी दर्शक जुटाने में कामयाब रही तो फिर बॉक्स ऑफिस पर लम्बी रेस खेलेगी।
पहले दिन मिले 4.52 करोड़
शुक्रवार को युध्रा ने 4.52 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो फिल्म के आकार और स्टारकास्ट को देखते हुए अच्छा स्कोर है। रवि उदयावर निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने लीड रोल निभाया है, जबकि मालविका मोहनन फीमेल लीड हैं। राघव जुयाल विलेन के किरदार में हैं। इनमें से कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है, जो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बड़ा माना जाए।
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में युध्रा ने जिन चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ा है, वो इस प्रकार हैं-
- मेरी क्रिसमस- 2.30 करोड़- कटरीना कैफ, विजय सेतुपति
- क्रैक- 4.11 करोड़- विद्युत जाम्वाल
- योद्धा- 4.25 करोड़- सिद्धार्थ मल्होत्रा
- स्वातंत्रय वीर सावरकार- 1.10 करोड़- रणदीप हुड्डा
- श्रीकांत- 2.41 करोड़- राजकुमार राव
- भैया जी- 1.44 करोड़- मनोज बाजपेयी
- सावी- 2.05 करोड़- अनिल कपूर, दिव्या खोसला
- मुंज्या- 4.21 करोड़- अभय वर्मा, शरवरी वाघ
- सरफिरा- 2.5 करोड़- अक्षय कुमार
- उलझ- 1.37 करोड़- जाह्नवी कपूर
- औरों में कहां दम था- 1.70 करोड़- अजय देवगन
- द बकिंघम मर्डर्स- 1.62 करोड़- करीना कपूर खान
थिएटर्स में सिद्धांत की पहली सोलो लीड फिल्म
युध्रा को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी युध्रा नाम के गुस्सैल युवक की एक ड्रग कारटेल से टकराने और उसे खत्म करने पर आधारित है। फिल्म को क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।
अगर सिद्धांत चतुर्वेदी की अब तक आई फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी यह तीसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। गली ब्वॉय से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, मगर उस फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निभाये थे।
इसके बाद हॉरर कॉमेडी फोनभूत आई, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में थे। युध्रा सिद्धांत की पहली सोलो लीड फिल्म है, जो थिएटर्स में रिलीज हुई है और इसकी सफलता पूरी तरह उन्हीं के कंधों पर टिकी है।