मुंबई। The Sabarmati Report Box Office: सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेक का एलान करने के बाद विक्रांत मैसी एकाएक सुर्खियों में आ गये हैं। उनके इस फैसले से यूजर्स इसलिए भी हैरान हैं, क्योंकि उनका करियर उस वक्त उफान पर है। शायद इसीलिए कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।
उनका मानना है कि किसी आने वाली फिल्म के लिए विक्रांत ने यह प्रपंच रचा है। इस तरह की शॉकिंग घोषणाएं करके सुर्खियों में आना आजकल सामान्य हो चला है। बहरहाल, विक्रांत के इस एलान का क्या सच है, इसका पता कुछ वक्त बाद चल जाएगा।
डटी हुई है द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
इस बीच उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जान लेते हैं, जो सिनेमाघरों में धीमी मगर निरंतर गति से चल रही है। 15 नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में 35.56 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसमें से 29.68 करोड़ नेट कलेक्शन है।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता के बीच ’12th फेल’ एक्टर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
धीरज सरना निर्देशित फिल्म (The Sabarmati Report Box Office) ने पहले हफ्ते में 14.54 करोड़, दूसरे हफ्ते में 13.63 करोड़ और तीसरे वीकेंड में 7.39 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। विक्रांत ने फिल्म में हिंदी के टीवी पत्रकार की भूमिका निभाई है। राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल हैं।
4 दिसम्बर तक फिल्म के सामने कलेक्शंस बढ़ाने का पूरा मौका है। इसके बाद पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी आज देख रहे फिल्म
एकता कपूर निर्मित द साबरमती रिपोर्ट पिछले कुछ वक्त में रिलीज हुईं उन फिल्मों में शुमार हो गई है, जिन्हें सियासी सरपरस्ती नसीब हुई। इस फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री दिखाया जा रहा है।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री तक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हो रहे हैं और इसके बारे में अच्छा लिख रहे हैं। खबर है कि आज (2 दिसम्बर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में फिल्म देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Movies To Watch In December: अग्नि, जिगरा, भूल भुलैया… इन फिल्मों से बढ़ेगा ओटीटी का तापमान