The Diplomat Box Office Day 10: रेंगकर ही सही, मगर आगे बढ़ रही है जॉन अब्राहम की फिल्म, जानें- 10 दिनों की कमाई

The Diplomat Box Office Collection Day 10. Photo- Instagram

मुंबई। The Diplomat Box Office Day 10: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। हालांकि, रफ्तार काफी कम है, मगर फिल्म निरंतर कलेक्शन कर रही है। दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस कम मगर स्थिर रहे। द डिप्लोमैट के कम कलेक्शंस के लिए छावा को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल उचित नहीं है, क्योंकि छावा का असर काफी कम हो चुका है और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में पहले भी नजर आती रही हैं।

द डिप्लोमैट एक सधी हुई फिल्म है, जिसमें जॉन ने अपने किरदार को वास्तविकता के करीब रखा है। इस फिल्म में ओवर द टॉप एक्शन और ड्रामा करने का काफी स्कोप था, मगर मेकर्स ने इसे संतुलित रखने को प्राथमिकता दी। सम्भवत: इसी वजह से फिल्म दर्शकों को पकड़ नहीं पा रही।

दूसरे वीकेंड में बढ़े कलेक्शंस

द डिप्लोमैट ने 10 दिनों 25.98 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 6.53 करोड़ नेट कलेक्शन किया। दूसरे शुक्रवार को द डिप्लोमैट ने 1.27 करोड़ जमा किये थे, जबकि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में 100 फीसदी से अधिक उछाल आया।

दूसरे शनिवार को फिल्म ने 2.52 करोड़ और रविवार को 2.74 करोड़ नेट कलेक्शन किया। वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस बढ़ना उत्साहजनक है। द डिप्लोमैट ने जॉन की पिछली फिल्म वेदा के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 20.25 करोड़ कमाये थे।

यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas: पुरानी फिल्मों के भरोसे बॉक्स ऑफिस, ‘घातक’ और ‘सलार’ समेत दोबारा रिलीज हुईं 6 मूवीज

द डिप्लोमैट के सपोर्ट में बीजेपी

शिवम नायर निर्देशित फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है, जो दिवंगत सुषमा स्वराज के कार्यकाल के दौरान घटी थी। सुषमा उस वक्त विदेश मंत्री थीं। भारतीय डिप्लोमैट्स ने तब उजमा अहमद नाम की भारतीय महिला को पाकिस्तान से रेस्क्यू किया था। उजमा के किरदार में सादिया खतीब हैं।

जॉन ने फिल्में तत्कालीन राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है। बीजेपी के एक्स हैंडल से इसको लेकर एक पोस्ट की गई, जिसमें सुषमा स्वराज और इस घटना के जरिए सरकार की विदेश नीति की तारीफ की गई है।

पहले हफ्ते में द डिप्लोमैट के कलेक्शंस

14 मार्च को होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई द डिप्लोमैट ने 4.03 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को 4.68 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 4.74 करोड़ नेट कलेक्शन किया।

फिल्म ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 13.45 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर सकी थी। सोमवार से फिल्म के कलेक्शंस गिर गये, जो सामान्य बात है, क्योंकि वर्किंग वीक शुरू हो जाता है।

पहले सोमवार को फिल्म ने 1.53 करोड़, मंगलवार को 1.51 करोड़, बुधवार को 1.52 करोड़ और गुरुवार को 1.44 करोड़ जमा किये, जिसके साथ पहले हफ्ते का नेट कलेक्शन 19.45 करोड़ हो गया था।