इस शुक्रवार सिनेमाघरों में मनाया जाएगा National Cinema Day, सिर्फ 99/- रुपये में देखिए कोई भी फिल्म

national cinema day. Photo- X

मुंबई। सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे लौट आया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 20 सितम्बर को नेशनल सिनेमा डे मनाने का एलान किया है, जिसके तहत सभी फिल्मों के टिकटों की कीमत सिर्फ 99 रुपये रहेगी। एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, देशभर में 4000 स्क्रींस पर सिनेमा डे मनाया जा रहा है।

पैनडेमिक में सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शकों को वापस लाने के लिए नेशनल सिनेमा डे की शुरुआत की गई थी, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ये तीसरी बार है, जब सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Jawan In Japan: जापान जीतने चला ‘जवान’, Shah Rukh Khan ने बताया- कब हो रही रिलीज?

पहली बार 23 सितम्बर 2022 को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था, जिसमें 65 लाख से अधिक दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया था। इसके बाद 2023 में 13 अक्टूबर को इस खास दिन का आयोजन किया गया था, जिसमें 60 लाख से अधिक दर्शक सिनेमाघर पहुंचे।

इसी साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें टिकटों की कीमत 99 रुपये रखी गई थी।

ये मल्टीप्लेक्स ले रहे भाग

नेशनल सिनेमा डे पर जिन थिएटर्स में दर्शक महज 99 रुपये में फिल्म देख सकेंगे, वो इस प्रकार हैं-

  • पीवीआर आइनॉक्स
  • सिनेपोलिस
  • मिराज
  • सिटी प्राइड
  • एशियन
  • मुक्ता ए 2
  • मूवी टाइम
  • वेव
  • मूवी मैक्स
  • एम 2 के
  • डिलाइट

इनके अलावा कुछ और सिनेमाघर हैं, जिनमें ये छूट लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें: Movies in September: ‘युध्रा’ से Devara तक, इस महीने लगा है फिल्मों का मेला, कौन-सी मूवी कहां देखें?

सिनेमाघरों में इन फिल्मों को देख सकेंगे

  • स्त्री 2
  • युध्रा
  • द बकिंघम मर्डर्स
  • तुम्बाड
  • वीर जारा
  • कहां शुरू कहां खत्म
  • ट्रांसफॉर्मर्स वन
  • नेवर लेट गो
  • इनके अलावा कुछ रीजनल फिल्मों पर भी छूट रहेगी।