मुंबई। Sky Force Box Office Day 3: स्काय फोर्स ने रिलीज के दूसरे दिन जो रफ्तार पकड़ी, वो तीसरे दिन रविवार को भी कायम रही। फिल्म के देशभक्ति के विषय को गणतंत्र दिवस ने कॉम्प्लीमेंट किया और कलेक्शंस आसमान छूने लगे।
ओपनिंग वीकेंड में मिले 73 करोड़
शुक्रवार को रिलीज हुई स्काय फोर्स ने 15.30 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का नेट कलेक्शन 26.30 रहा, जो पहले दिन के मुकाबले करीब 72 फीसदी अधिक था।
तीसरे दिन यानी रविवार को अगर 30 फीसदी जम्प मिलने का अनुमान था, मगर फिल्म 20 फीसदी उछाल ले सकी। निर्माता कम्पनी मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक, रविवार का नेट कलेक्शन 31.60 करोड़ रहा। इसके साथ स्काय फोर्स का ओपनिंग वीकेंड (Sky Force Box Office Day 3) 73.20 करोड़ रहा।
वर्ल्डवाइड 92 करोड़ के पार
स्काय फोर्स ने ओपनिंग वीकेंड में 92.90 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है, जिसमें से 86.40 करोड़ ग्रॉस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है।
यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 2: अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी, दूसरे दिन स्काय फोर्स की कमाई में जबरदस्त उछाल
Sky Force soars to new heights, emerging as the audience's favourite watch over the Republic Day weekend! 🛩❤
— Maddockfilms (@MaddockFilms) January 27, 2025
Book tickets now.
🔗- https://t.co/HSHb8Mdyub#SkyForce in cinemas near you. pic.twitter.com/hJuAUtziRD
तीन सालों का सूखा तीन दिनों में खत्म
ओपनिंग वीकेंड में ही अक्षय ने पिछले 3 सालों में आईं अपनी कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शंस को पीछे छोड़ दिया है। 2022 से 2024 तक अक्षय की एक ही फिल्म ओएमजी हिट रही थी, जिसमें लीड रोल में पंकज त्रिपाठी थे। अक्षय ने फिल्म में सेकंड लीड रोल निभाया था।
अक्षय की दूसरी बेस्ट फिल्म राम सेतु है, जिसने 71.87 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। यह हफ्ता स्काय फोर्स के लिए बेहद अहम है। अगर फिल्म इस हफ्ते रफ्तार बनाये रख पाती है तो हेल्दी टोटल कर लेगी।
अगर पहले सोमवार को कोई छुट्टी नहीं है तो फिल्मों के कलेक्शंस आम तौर पर गिरते हैं। अगर गिरावट 50 फीसदी से अधिक है तो खतरे की घंटी बजनी शुरू हो जाती है। सोमवार का कलेक्शन स्काय फोर्स की आगे की किस्मत का फैसला करेगा।
गणतंत्र दिवस ने तीसरी बार दिया अक्षय का साथ
पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है। इस खास दिन के आसपास रिलीज हुईं अक्षय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस अच्छा कारोबार किया है। 2016 में 22 जनवरी को एयरलिफ्ट रिलीज हुई थी, जिसने 128 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था और फिल्म सफल रही थी।
2015 में 23 जनवरी को बेबी रिलीज हुई थी, जो 95 करोड़ का नेट कलेक्शन करके सेमी हिट रही थी। जाहिर है कि अक्षय कुमार का यह बेस्ट गणतंत्र दिवस रहा है।
यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 1 (Updated): अक्षय कुमार की फिल्म को मिली डबल डिजिट ओपनिंग, जंग तो इसके बाद शुरू होती है…
स्काय फोर्स का निर्देशन डेब्यूटेंट संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। वीर पहाड़िया ने बतौर एक्टर इस फिल्म से पारी शुरू की है। निमरत कौर और सारा अली खान अहम किरदारों में हैं।
(बॉक्स ऑफिस के अंतिम आंकड़े आने के बाद यह स्टोरी अपडेट की गई है)