Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: फेस्टिव डेज में दोनों फिल्मों की चांदी, ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ पक्के

Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again Box Office. Photo- Instagram
खास बातें 

* सिंघम अगेन ने दो दिनों में कमाये 86 करोड़
* भूल भुलैया 3 ने किया 75 करोड़ का नेट कलेक्शन
* सोमवार से शुरू होगा असली इम्तिहान

मुंबई। हिंदी सिनेमा में यह अपवाद नहीं है, मगर ऐसा कम ही देखा गया है कि दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हों और दोनों को ही इतनी जबरदस्त कामयाबी मिली हो। यह पहली बार जरूर होगा कि हिंदी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ के कारोबार का गवाह बनेगा।

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग वीकेंड में इतिहास रचने जा रही हैं। एक नवम्बर को रिलीज हुई फिल्मों ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दिन शनिवार को भी पकड़ बनाकर रखी है, जिससे दो दिनों में दोनों फिल्में 100 करोड़ के काफी नजदीक पहुंच गई हैं।

सिंघम अगेन को दो दिनों में मिले 88 करोड़

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन को 43.70 करोड़ की ओपनिंग मिली, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 44.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

दो दिनों में फिल्म 88.20 करोड़ जुटा चुकी है। रविवार को भी सिंघम अगेन की रफ्तार बनी हुई है, जिससे ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ पक्के हो गये हैं। वर्ल्डवाइड फिल्म दो दिनों में 132.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है।

सिंघम अगेन में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर खान ने प्रमुख किरदार निभाये हैं, जबकि अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने स्पेशल एपीयरेंस किया है। ये दोनों ही कलाकार रोहित के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा रहे हैं। अक्षय सूर्यवंशी और रणवीर सिम्बा बनकर पर्दे पर नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

भूल भुलैया 3 को दो दिनों में मिले 75 करोड़

अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 ने 36.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 38.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसे मिलाकर फिल्म की दो दिनों का नेट कलेक्शन 75 करोड़ हो चुका है। रविवार को फिल्म की रफ्तार बता रही है कि इसे भी ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ मिलना तय है।

भूल भुलैया 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2007 में अक्षय कुमार के साथ हुई थी। पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। विद्या बालन मंजुलिका के रोल में नजर आई थीं।

भूल भुलैया 2 में कार्तिक ने अक्षय को रिप्लेस किया। फिल्म में तब्बू अंजुलिका और मंजुलिका की दोहरी भूमिका में थीं। तीसरे भाग में एक बार फिर विद्या बालन की वापसी हुई है, जबकि माधुरी दीक्षित स्पेशल एपीयरेंस में हैं।

दिवाली के त्योहार की लम्बी छुट्टियों ने सिंघम अगेन और भूल भुलैय 3 को दर्शक जुटाने में मदद की है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिव्यूज दिये हैं, मगर कलेक्शंस बता रहे हैं कि दर्शक रिव्यूज से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए।

दोनों फिल्मों की असली परीक्षा फेस्टिव वीकेंड गुजरने के बाद सोमवार से शुरू होगी, जब छुट्टियों खत्म हो चुकी होंगी और त्योहारों का कारवां गुजर चुका होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों को बांधकर रख पाती है।