मुंबई। Pushpa 2 Box Office Week 4: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी लकीर खींची है, जिसे पार करना बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए आसान नहीं होगा। तेलुगु फिल्म होने के बावजूद पुष्पा 2 के हिंदी डब वर्जन ने जो कहर बरपाया है, उसने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टारों को नई चुनौती दे दी है।
पांचवें शुक्रवार को 800 करोड़ के पार पुष्पा 2
गुरुवार (2 जनवरी) को थिएटर्स में चार हफ्ते पूरे कर चुकी पुष्पा 2 ने 798.20 करोड़ का नेट कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Week 4) सिर्फ हिंदी भाषा में कर लिया है। फिल्म 800 करोड़ क्लब की दहलीज पर खड़ी है, जिसके लिए सिर्फ 1.80 करोड़ चाहिए।
यह भी पढ़ें: Baby John VS Pushpa 2 Box Office: ‘बेबी जॉन’ के 5 दिनों पर भारी ‘पुष्पा 2’ के 3 दिन, ओपनिंग वीकेंड में ही निकल गई जान
आज यानी पांचवे शुक्रवार (3 जनवरी) को अल्लू अर्जुन की फिल्म 800 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। 2024 में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 2 थी, जिसने 600 करोड़ क्लब का फीता काटकर 627 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
अब पुष्पा 2 ने हिंदी सिनेमा को पहाड़ जैसा टारगेट दे दिया है, जिसे तोड़ने की फिलहाल कल्पना ही की जा सकती है, क्योंकि हिंदी सिनेमा के जिन सितारों से इस टारगेट को अचीव करने की उम्मीद की जा सकती है, वो अभी 500 और 600 करोड़ के बीच ही घूम रहे हैं।
छुट्टी आते ही डबल डिजिट कमाई
बहरहाल, चौथे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 57.95 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। अगर प्रतिदिन के कलेक्शंस देखें तो टेबल इस प्रकार बनती है-
- शुक्रवार- 7 करोड़
- शनिवार- 10.25 करोड़
- रविवार- 12.25 करोड़
- सोमवार- 6.25 करोड़
- मंगलवार- 7 करोड़
- बुधवार- 10.50 करोड़ (एक जनवरी की छुट्टी)
- गुरुवार-4.70 करोड़
गौर कीजिए, वर्किंग डेज में सिंगल डिजिट कमा रही पुष्पा 2 छुट्टी आते ही डबल डिजिट कमाई करने लगती है। जाहिर है कि फिल्म के लिए लोगों में अभी भी दिलचस्पी बनी हुई है।
पुष्पा 2 की इस कमाई से यह बात भी साफ होती है कि दिक्कत बैंडविथ की नहीं, बल्कि पोटेंशियल की है। हिंदी भाषा में फिल्म देखने वाले दर्शकों की बैंडविथ इतनी है कि फिल्म का नेट कलेक्शन 1000 करोड़ तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना
#Pushpa2TheRule is RULING THE INDIAN BOX OFFICE with its record breaking run 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 2, 2025
The WILDFIRE BLOCKBUSTER GROSSES 1799 CRORES WORLDWIDE in 4 weeks ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/n5k1aSWQ0N
5 दिसम्बर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 433.50 करोड़, दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
वर्ल्डवाइड पुष्पा चार हफ्तों में 1799 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म बाहुबली 2 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ करोड़ ही दूर है।