Movies In Cinemas This Week: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के सामने इस हफ्ते 7 फिल्में, कितनी बड़ी है चुनौती?

Movies in cinemas this week. Photo- X
Inside This Story 

* कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी?
* क्यों टक्कर दे सकती है द साबरमती रिपोर्ट?
* कंगुवा की हिंदी रिलीज का कितना असर?

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार कर चुकीं सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के लिए आगे का रास्ता थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इस हफ्ते 7 नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से तमिल पैन इंडिया फिल्म कंगुवा, हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट और हॉलीवुड फिल्म ग्लैडिएटर 2 ऐसी फिल्में हैं, जो सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को टफ टाइम दे सकती हैं।

फ्रेश हिंदी रिलीज

द साबरमती रिपोर्ट

यह 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी की घटना के बारे में सच्चाई की पड़ताल करने के विषय पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और सोशल मीडिया के जरिए फिल्म चर्चा के केंद्र में आ गई है। ऐसे में इस फिल्म के लिए उत्सुकता बनी हुई है। द साबरमती रिपोर्ट 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

मैच फिक्सिंग

विनीत कुमार सिंह अभिनीत यह फिल्म कानूनी विवाद में फंसी हुई है। मालेगांव ब्लास्ट केस में फंसे कर्नल प्रसाद पुरोहित ने बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म उनकी प्रतिष्ठा खराब कर सकती है। इस पर सुनवाई 14 नवम्बर को होनी है। फिल्म की रिलीज डेट 15 नवम्बर है। ऐसे में थिएट्रिकल रिलीज पर तलवार लटक रही है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

री-रिलीज हिंदी फिल्में

कल हो ना हो

निखिल आडवाणी निर्देशित शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर यह फिल्म पीवीआर आइनॉक्स में 15 नवम्बर को री-रिलीज की जा रही है। कल हो ना हो सीधे को चुनौती पेश नहीं करती, मगर स्क्रीन काउंट पर असर डाल सकती है।

यह भी पढ़ें: Kal Ho Naa Ho: 21 साल बाद सिनेमाघरों में फिर लौट रही शाह रुख की मूवी, पढ़ें फिल्म के बारे में अनसुनी बातें

परदेस

सुभाष घई निर्देशित परदेस भी सिनेमाघरों में 15 नवम्बर को री-रिलीज की जा रही है। शाह रुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री ने फिल्म में लीड रोल्स निभाये थे। यह फिल्म भी स्क्रींस की संख्या पर असर डाल सकती है।

साउथ फिल्में

कंगुवा

14 नवम्बर को तमिल फिल्म कंगुवा आ रही है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल आमने-सामने होंगे। यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी में भी व्यापक स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। कंगुवा सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 पर सीधा असर डाल सकती है।

यह भी पढ़ें: Kanguva Yolo Song: कंगुवा का दूसरा गाना आउट, DSP की धुनों पर थिरके सूर्या-दिशा पाटनी

मटका

तेलुगु फिल्म मटका भी पैन इंडिया फिल्म है और हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। हालांकि, वरुण तेज अभिनीत इस फिल्म का प्रचार अधिक नहीं किया गया है। ऐसे में मटका हिंदी फिल्मों के लिए चुनौती नहीं बनेगी।

हॉलीवुड फिल्म

ग्लैडिएटर 2

इस एपिक हिस्टोरिकल फिल्म का निर्देशन रिडली स्कॉट ने किया है। फिल्म में डेंजिल वाशिंग्टन, पॉल मेस्कल और पेड्रो पास्कल प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। यह 2000 में आई ग्लैडिएटर का सीक्वल है। यह हॉलीवुड फिल्म दर्शक खींचकर भारतीय फिल्मों के लिए चुनौती बन सकती है।