मुंबई। Kesari 2 Box Office Day 3: अच्छे रिव्यूज के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की शुरुआत खास नहीं रही। हालांकि, माउथ पब्लिसिटी के दम पर रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आया, जो तीसरे दिन रविवार को भी जारी है।
केसरी 2, की शुरुआत उनकी इस साल आई पहली फिल्म स्काय फोर्स से भी हल्की रही है। हालांकि, सनी देओल की जाट के मुकाबले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ पार
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर रिलीज हुई केसरी 2 को 7.84 करोड़ की ओपनिंग मिली, जो ट्रेड जानकारों के प्रेडिक्शन के अनुरूप ही रही। सिंसियर्ली सिनेमा ने पहले दिन 8.50 करोड़ तक कारोबार का प्रेडिक्शन किया था।
फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज का असर पहले दिन तो नहीं दिखा, अलबत्ता दूसरे दिन कलेक्शंस में लगभग 28 फीसदी का उछाल आया और केसरी 2 ने 10.08 करोड़ जमा किये।
दो दिनों में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 17.92 करोड़ हो चुका है।
आज रविवार को 2 बजे तक केसरी 2 का नेट कलेक्शन 3 करोड़ को पार कर चुका है। इस गति से उम्मीद है कि फिल्म रविवार को 12 करोड़+ तक जुटा सकती है। जाहिर है कि केसरी 2 का ओपनिंग वीकेंड (Kesari 2 Box Office Day 3) 30 करोड़ के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: पैनडेमिक के बाद बिगड़ा खिलाड़ी का खेल, क्या ‘केसरी 2’ से लौटेंगे अक्षय कुमार के अच्छे दिन?
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे सेंटर्स पर अच्छा कारोबार कर रही है, यानी केसरी 2 को लेकर मास में ज्यादा उत्सुकता नहीं है।
केसरी 2 के प्रचार में अक्षय कुमार को सत्ता पक्ष का साथ मिल रहा है। पीएम मोदी ने फिल्म की रिलीज से पहले सी शंकरन नायर का जिक्र रैली में किया था। वहीं, दिल्ली में रखी गई स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई भाजपा नेताओं ने भाग लिया था।
स्काय फोर्स से धीमी रफ्तार
केसरी 2 की तुलना अगर अक्षय की पिछली फिल्म स्काय फोर्स से करें तो यह काफी पीछे है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने 15.30 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को फिल्म ने 26.50 करोड़ जुटाये थे, जबकि रविवार 31.60 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि स्काय फोर्स ने जितनी कमाई सिंगल डे में कर ली थी, केसरी 2 ओपनिंग वीकेंड में फिलहाल उतना भी नहीं करती दिख रही। हालांकि, नाइट शोज में तस्वीर बदल सकती है।
जाट से आगे निकली केसरी 2
बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 का मुकाबला इस वक्त सनी देओल की फिल्म जाट से है। अच्छी बात यह है कि अक्षय की फिल्म सनी की फिल्म से बेहतर ट्रेंड कर रही है। जाट 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 9.62 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
दूसरे दिन शुक्रवार को 7 करोड़ और तीसरे दिन शनिवार को 9.95 करोड़ जुटाये थे। जाट ने तीन दिनों में 26.57 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।
केसरी 2 का निर्देशन करन सिंह त्यागी ने किया है। यह एक पीरियड कोर्ट रूम ड्रामा है। जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में अक्षय ने बैरिस्टर सी शंकरन नायर का रोल निभाया है।
आर माधवन ब्रिटिश सरकार के वकील बने हैं। अनन्या पांडेय शंकरन नायर की सहयोगी वकील के किरदार में हैं।