Game Changer Box Office Day 3: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला राम चरन का गेम, ओपनिंग वीकेंड में देवरा से भी कम कमाई

Game Changer Box Office Collection Day 3. Photo- Instagram

मुंबई । Game Changer Box Office Day 3: राम चरन की तेलुगु फिल्म गेम चेंजर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ का आकड़ा भी पार नहीं कर सकी। गेम चेंजर का ओपनिंग वीकेंड जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से भी कम रहा है।

पुष्पा 2 की अभूतपूर्व सफलता के बाद तेलुगु फिल्मों को गेम चेंजर माना जाने लगा था। खासकर, तेलुगु इंडस्ट्री के लोग इंटरव्यूज में दावे करने लगे थे कि तेलुगु फिल्में हिंदी सिनेमा को रास्ता दिखा रही हैं।

तेलुगु के एक प्रोड्यूसर नागा वामसी और बोनी कपूर के डिस्कशन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नागा वामसी तेलुगु फिल्मों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे।

अब हिंदी बेल्ट में गेम चेंजर की हालत के बाद सारी बहस वहीं पहुंच गई है, जहां शुरू हुई थी। गेम चेंजर पुष्पा 2 की तरह ही पैन इंडिया रिलीज हुई है। हिंदी दर्शकों को लुभाने के लिए इस फिल्म का नॉर्थ में भी खूब प्रचार किया गया, मगर ओपनिंग वीकेंड के बाद तस्वीर का रुख एकदम बदल गया है।

ओपनिंग वीकेंड में 26 करोड़

10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर के हिंदी वर्जन ने 8.64 करोड़ की ओपनिंग ली। दूसरे दिन शनिवार को आंकड़े बढ़ने के बजाय नीचे गिरे और नेट कलेक्शन 8.43 करोड़ रहा। रविवार को एक बार फिर कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 9.52 करोड़ जमा किये।

गेम चेंजर हिंदी ने ओपनिंग वीकेंड (Game Changer Box Office Day 3) में 26.59 करोड़ की ओपनिंग ली।

अगर पिछले कुछ वक्त में पैन इंडिया रिलीज हुई तेलुगु फिल्मों की बात करें तो गेम चेंजर देवरा पार्ट-1 से भी पीछे रह गई, जिसके हिंदी वर्जन ने 29.52 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जुटाये थे। यह आंकड़े बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के मुताबिक हैं।

यह भी पढ़ें: Game Changer Box Office Day 1: ‘पुष्पा 2’ के आसपास भी नहीं ‘गेम चेंजर’ की ओपनिंग, हिंदी में 10% पर सिमटी कमाई

तेलुगु में भी नहीं मिल रहे दर्शक

वैसे, गेम चेंजर की हालत तेलुगु भाषा में भी बहुत खास नहीं है। अगर, सैकनिल्क की रिपोर्ट मानें तो गेम चेंजर पूरी तरह धड़ाम हो चुकी है। तेलुगु वर्जन ने 41.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली, इसके बाद शनिवार को कमाई 12.50 करोड़ रह गई।

वहीं, रविवार को सिर्फ 6.65 करोड़ ही जुटा सकी। ओपनिंग वीकेंड के दिनों में फिल्म की यह कमाई बता रही है कि गेम चेंजर तेलुगु भाषी क्षेत्रों में भी दर्शक नहीं जुटा पा रही।

गेम चेंजर की कमाई के यह आंकड़े उन लोगों के लिए आंखें और दिमाग खोलने वाले हैं, जो किसी एक भाषा की फिल्म के बढ़िया कारोबार करने पर दूसरी भाषा की फिल्मों पर सवाल उठाने लगते हैं।

दर्शक किसी भी भाषा का हो, वो उसी फिल्म पर अपना पैसा खर्च करता है, जो उसके हिसाब से अच्छी है। वैसे, गेम चेंजर के मेकर्स ने फिल्म की 186 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग का दावा किया था। हालांकि, इसके बाद उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस का कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है, जिनका यह तेलुगु डेब्यू है। कियारा आडवाणी ने फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना