Game Changer Box Office Day 1: ‘पुष्पा 2’ के आसपास भी नहीं ‘गेम चेंजर’ की ओपनिंग, हिंदी में 10% पर सिमटी कमाई

Game Changer Box Office Day 1. Photo- X

मुंबई। Game Changer Box Office Day 1: तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए एक ऐसी कसौटी रख दी है, जिस पर अब हर आने वाली फिल्म को तौला जाएगा। खासकर, वो फिल्में जिनमें तेलुगु के बड़े-बड़े सितारे काम करते हैं और जिन्हें ‘पैन इंडिया रिलीज’ कहा जाता है।

पुष्पा 2 के बहाने हिंदी फिल्मों की बखिया उधेड़ने वालों को यह भी समझना होगा कि तेलुगु फिल्म का पहला मुकाबला अपनी भाषा में हैं, हिंदी का स्थान बाद में आता है।

बिल्कुल उसी तरह जैसे किसी हिंदी फिल्म की पहली जिम्मेदारी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करना है, तेलुगु या किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा में फिल्म की सफलता बाद में आती है।

पुष्पा 2 से वर्ल्डवाइड 106 करोड़ पीछे गेम चेंजर

इस कसौटी पर राम चरन की ताजा फिल्म गेम चेंजर को कसें तो यह फिल्म ओपनिंग के लिहाज से अपनी ही इंडस्ट्री में मात खा गई है। गेम चेंजर के हिंदी कलेक्शंस गिनने से पहले तेलुगु में इसका क्या हाल है, यह देखना जरूरी है।

मेकर्स ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किये, उसके मुताबिक गेम चेंजर ने 186 करोड़ की ओपनिंग (ग्रॉस कलेक्शन) वर्ल्डवाइड ली है। वहीं, पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड ओपनिंग 292 करोड़ थी, यानी गेम चेंजर पुष्पा 2 के आसपास भी नहीं है।

तेलुगु फिल्म कारोबार का हिसाब रखने वाली वेबसाइट्स के मुताबिक, गेम चेंजर ने तेलुगु में करीब 42 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया है, जबकि हिंदी में फिल्म का पहले दिन का नेट कलेक्शन 8.64 करोड़ (बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक) रहा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास

हिंदी में पुष्पा 2 का 10 फीसदी ही कमा सकी गेम चेंजर

पुष्पा 2 के तेलुगु वर्जन ने लगभग 90 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि हिंदी में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 72 करोड़ रहा था, जो किसी भी अन्य भाषा की फिल्म की हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग है। गौरतलब है कि हिंदी में गेम चेंजर का नेट कलेक्शन पुष्पा 2 का सिर्फ 10 फीसदी ही है।

कितना सही 186 करोड़ का दावा?

हैरानी की बात यह है कि राम चरन के वर्ल्डवाइड कलेक्शंस के दावों पर तेलुगु वेबसाइट की सवाल उठा रही हैं। आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम ने दावा किया है कि गेम चेंजर की वर्ल्डवाइड ओपनिंग 85 करोड़ रही है। वेबसाइट का दावा है कि मेकर्स ने 100 करोड़ का झूठ बोला है।

यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना

वहीं, सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक, गेम चेंजर का पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन (Game Changer Box Office Day 1) 80.10 करोड़ है। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 51 करोड़ है, जिसमें से 41.25 करोड़ तेलुगु से आये हैं, जबकि हिंदी वर्जन से 7.50 करोड़ मिले हैं। बाकी तमिल, मलयालम और कन्नड़ ने जोड़े हैं।

पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है, जिनकी यह पहली तेलुगु फिल्म है। राम चरन, कियारा आडवाणी और एसके सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं। 2022 की आरआरआर और आचार्य के बाद राम चरन करीब 3 साल बाद पर्दे पर आये हैं।