मुंबई। Fateh Ticket Price: सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सोनू की फिल्म ऐसे वक्त में थिएटर्स में आ रही है, जब पुष्पा 2 रिलीज के एक महीने बाद भी मजबूती से डटी हुई है, वहीं तेलुगु सिनेमा से एक और बड़ी फिल्म गेम चेंजर आ रही है।
फतेह वैसे तो हिंदी फिल्म है, मगर पुष्पा 2 ने जिस ताकत के साथ हिंदी दर्शकों को अपनी ओर खींचा है, उसके बाद हिंदी के मेकर्स तेलुगु सिनेमा की फिल्मों को हल्के में लेने का जोखिम नहीं उठा सकते। क्या पता कौन सी साउथ फिल्म हिंदी मूवीज पर भारी पड़ जाए।
99 रुपये में मिलेगा फतेह का टिकट
इन हालात के मद्देनजर पुष्पा 2 और गेम चेंजर के बीच फंसी फतेह को धांसू ओपनिंग दिलवाने के लिए सोनू ने पहले दिन टिकट के दामों में भारी कटौती का एलान किया है। सोनू ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीन
For My Nation 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) January 8, 2025
Book now : https://t.co/YR0GT1pPIb pic.twitter.com/QmheREvG5n
वीडियो में सोनू कहते हैं- ”2020 में जब कोविड शुरू हुआ तो हजारों-लाखों लोग जो मुझ तक पहुंचना चाहते थे, उनके साथ साइबर फ्रॉड होने शुरू हुए। उनके एकाउंट्स से पैसे निकाले गये। मैं यह सोच रहा था कि आपके लिए जो फिल्म बनाई गई है, कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाऊं।
आपके लिए, देश के लिए, फतेह के टिकट का प्राइस पहले दिन रहेगा 99 रुपये। पहले दिन के कलेक्शंस का जो प्रॉफिट होगा, वो चैरिटी में जाएगा। मेरी इस फिल्म की फतेह तब ही होगी, जब आप सब लोग इसे देखेंगे।”
एक्शन से भरी है फतेह
एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। यह उनका डायरेक्टोयिल डेब्यू है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडिज अहम किरदारों मे नजर आएंगे। विजय राज विलेन के किरदार में हैं।
फतेह, पिछले कुछ सालों में आईं ऐसी फिल्मों को लिस्ट में शामिल है, जो एक्शन के साथ खुलकर खून-खराबा दिखाती हैं। इस कैटेगरी में रणबीर कपूर की एनिमल और धर्मा प्रोडक्शंस की किल का नाम लिया जा सकता है।
फतेह का दूसरा ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फतेह बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज दे सकती है। सोनू की पत्नी सोनाली सूद इसकी को-प्रोड्यूसर हैं।